chapped skin in monsoon- बारिश की सीजन स्टार्ट हो चुकी है और इस सुहाने मौसम में बारिश जितनी अच्छी लगती है उतनी ही कष्टदायी बारिश के बाद की चिपचिपाहट लगती है, और यह चिपचिपाहट हमारी स्किन पर सब से ज्यादा दिखती है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बारिश में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए कुछ खास मुल्तानी मिटटी फेस पैक के बारे में जानेगे, जिनके इस्तेमाल से स्किन को फ्रेश और नॉन-ऑयली बनाया जा सकेगा।

बारिश के मौसम में नमी और उमस बहुत ज्यादा होने से स्किन और ज्यादा ऑयली हो जाती है, और फिर अगर बार-बार स्किन से ऑइल साफ करते है तो स्किन छील जाती है, और स्किन में जलन और रेशेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
और फिर बैक्टीरियल प्रॉब्लम होने से स्किन पर पिम्पल और मुँहासे पैदा हो जाते है, इसलिए अगर इन फेस पैक का इस्तेमाल करते है तो स्किन दिन भर तरोताज़ा बनी रहती है।
इसलिए बारिश में स्किन को तरोताज़ा बनाये रखने के लिए बेस्ट मुल्तानी मिटटी के नेचुरल फेस पैक के बारे में जानते है-
Table of Contents
1. मुल्तानी मिटटी और बेसन पैक –
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच बेसन।
- दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- दो बड़े चम्मच दही।
पैक बनाने की विधि –
- फेस पैक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को मिला कर अच्छे से मिक्स कीजिये।
- फिर स्मूथ पेस्ट बना कर अपने फेस को साफ करके इस पैक को 20 मिनिट लगाइये।
- फिर मसाज करते हुए इस पैक को छुड़ा दीजिये और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक के इस्तेमाल से स्किन ऑइल फ्री हो जाती है, और स्किन चमकदार बन जाती है।
- और स्किन के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स निकाल कर स्किन को क्लियर कर देता है।
2. मुल्तानी मिटटी और संतरे के छिलके का पाउडर-
आवश्यक सामग्री –
- एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर।
- एक चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- दो चम्मच दही।
पैक बनाने की विधि –
- पैक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को आपस में मिला लीजिये।
- फिर इस पैक को सूखने तक अपने चेहरे पर लगाकर रखिये, और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक के इस्तेमाल से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है, जिससे की स्किन खूबसूरत बनती है।
- यह ऑयली स्किन और चिपचिपी स्किन से छुटकारा दिलाता है, और स्किन को स्मूथ बनाता है।
- और इस पैक के इस्तेमाल से स्किन के ब्लैकहेड्स को भी हटाया जा सकता है।
3. मुल्तानी मिटटी और शहद का पैक –
आवश्यक सामग्री –
- दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- एक चम्मच शहद।
- एक चम्मच गुलाबजल।
पैक बनाने की विधि –
- फेस पैक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों को अच्छे से मिला कर मिक्स कीजिये।
- फिर अपने चेहरे को साफ करने के बाद ही इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये।
- फिर 15 मिनिट सूखने दीजिये।
- और फिर पानी से चेहरे को धो कर साफ लीजिये।
- इससे स्किन की चिपचिपाहट ख़त्म होगी और स्किन के मुंहासे और पिम्पल्स ख़त्म हो जायेगे।
- डल स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी यह फेस पैक असरकारक होता है।
4. मुल्तानी मिटटी और आलू –
आवश्यक सामग्री –
- दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- और आलू का रस पैक बनाने के लिए।
पैक बनाने की विधि –
- मुल्तानी मिटटी में आलू का रस मिलाकर अच्छे से चलाइये, और मिक्स कीजिये।
- फिर इस पैक को चेहरे को धोने के बाद लगाइये।
- और फिर 10 मिनिट बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये। फिर स्किन पर मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
चिपचपी स्किन से यह फेस पैक जल्दी से छुटकारा दिला सकते है और पूरा दिन स्किन ग्लोइंग, साफ-सुथरी और तरोताज़ा बनी रहती है। सप्ताह में तीन बार यानि एक दिन छोड़ कर इन फेस पैक्स का इस्तेमाल कीजिये, और अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाइये।
लेकिन किसी भी इंग्रेडिएंट्स से परेशानी हो तो उसे ना लगाए।
इसी तरह के खास और उपयोगी फेस पैक के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
1 thought on “मॉनसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए बेस्ट मुल्तानी मिटटी फेस पैक। Best multani mitti face pack to get rid of chapped skin in monsoon.”