HAIR CARE TIPS IN HINDI (बालो की ग्रोथ के लिए 5 बेस्ट गुणकारी आइल )

HAIR
Share this Article with your friends -

 आज कल की भागदौड़ भरी लाइफ में हमे अपने आप पर ज्यादा ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है और इसी का नतीजा ये होता है की दुसरो की तुलना में हम अपने आपको डल दिखाई देने लगते है ऐसे में आज हम आपके बालो को सवारने के लिए 5 बेस्ट हेयर आयल के बारे में बतायेगे ,जिनका उपयोग आपके बालो का झड़ना,रफ होना, कम बाल होना आदि कई प्रकार की हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाएगा 

चाहे आज की बिजी लाइफ में आपको बालो के लिए कुछ एक्स्ट्रा करने का समय नहीं है पर केवल इन हेयर आयल की मसाज से ही  आपको सुंदर और चमकते बाल मिल जायेगे l बाल ज्यादा झड़ रहे होंगे तो झड़ना बंद हो जायेगे, आपमें से कई सारो को ये दिक्क्त होती होगी की केवल आगे के बाल गायब होने लगे और आगे के सिर में गंजापन दिखने लगा या ऐसा लगने लगा है की उस जगह पर बाल उगना ही बंद हो गए है तो आइये जानते है – 5 असरकारक आयल के बारे में जो वाकई आपको फायदा जरूर पहुचायेगेl 

1 नारियल का तेल (coconut oil ) – नारियल के तेल के फायदे हम सभी जानते है पर फिर भी कई बार हम इसे लगाना बंद कर देते है जिससे बालो की कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है ,नारियल तेल में  एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती है,जो बालो की स्कैल्प को बैक्टीरिया मुक्त रखता है l 

नारियल तेल को ठंडा ना लगाते हुए थोड़ा गरम करके लगाए जिससे की स्कैल्प आयल को आसानी से सोख ले और आयल बालो की जड़ो तक आसानी से पहुंच जाये l नारियल तेल की हल्के हाथों से अपने बालो की मसाज करे, बालो को ज्यादा जोर से न रगड़े l 

और अगले दिन किसी माइल्ड शैम्पू से बालो को धो ले अब आपके बाल पहले से काफी कम टूटेंगे और एक शाइन भी बालो में दिखेगी l   

नारियल आयल(COCONUT OIL)  को आप यहां दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है l 

2 जैतून का आयल (OLIVE OIL)-जैतून का आयल बालो के लिए बहुत ही लाभकारी है ये बालो में नया जीवन डाल देता है आपको जैतून का एक्स्ट्रा वर्जिन आयल का उपयोग करना है क्यों की एक्स्ट्रा वर्जिन आयल में दूसरे रसायनो की मात्रा बहुत कम मिलाई जाती है ,जैतून का तेल बालो की लम्बाई बढ़ाने में बहुत ही मददगार है क्यों की इसमें विटामिन K और विटामिन E पाए जाते है जो बालो की कंडीशिंग के लिए काम करते है और इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है जो बालो को लम्बा और घना करने में मदद करता है l ये बालो की मजबूत करता है और बालो की नमी को लॉक करके रखता है जिससे बाल सुंदर और चमकदार हो जाते है l 

जैतून आयल को थोड़ा हल्का गर्म करके अपने बालो में हल्के हाथो से मसाज करे l और एक घंटे बाद या एक दिन बाद माइल्ड शैम्पू से बालो को धो ले l 

जैतून के आयल से आपको झड़ते, रूखे होते बालो से जल्दी ही छुटकारा मिल जायेगा l 

जैतून के तेल(OLIVE OIL) को आप यहां पर दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है l 

3 अरंडी का तेल (CASTOR OIL )– कैस्टर आयल का उपयोग खाने में किया जाता है लेकिन ये आयल बालो पर भी जबरदस्त चमत्कार  करता है , अगर बालो को जल्दी लम्बा, घना और काला करना है तो CASTOR OIL का उपयोग कीजिये l कैस्टर आयल में रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है और इसके साथ ही ओमेगा-6 एसेंसियल फैटी एसिड भी पाया जाता है ,जो सर में ब्लड सर्क्युलेशन को बेहतर रूप से बढ़ाकर बालो को जड़ से मजबूती देता है l जिससे बालो का झड़ना बंद हो जाता है और रुकी हुई बालो की ग्रोथ वापस शुरू हो जाती है l 

कैस्टर आयल(CASTOR OIL ) को आप यहा पर दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है l 

CASTOR OIL  बालो में लगाने का तरीका – कैस्टर आयल और नारियल आयल की बराबर मात्रा एक कटोरी में ले और दोनों आयल को मिक्स करके बालो की जड़ो में हल्के हाथो से लगाए और पूरी रात बालो में लगा रहने दे ,और दूसरे दिन माइल्ड शैम्पू से बालो को धो ले l 

4 प्याज़ का तेल ( ONION OIL)- प्याज़ खाने में तो हर जगह उपयोग होता है ऐसा कौन सा खाना है जिसमे प्याज़ का इस्तेमाल ना होता हो l इसी प्रकार से प्याज़ की जरूरत हर खाने में होती है , वैसे ही बालो के लिए भी प्याज़ एक वरदान है प्याज़ से बालो की हर टाइप की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है l प्याज़ का तेल बालो को  बढ़ाने और गंजापन दूर करने में बहुत ही मददगार होता है l प्याज़ में सल्फर की मात्रा अधिक पायी जाती है जिससे बालो की ग्रोथ बढ़ती है और अगर गंजापन आगया है तो नए बाल उग जायेगे और इसके साथ ही बालो में गजब की शाइन आजायेगी l 

ओनियन आयल को लगाने का तरीका – प्याज़ का तेल नारियल तेल में मिक्स करके बालो में लगाए या प्याज़ का तेल घर पर भी बना सकते है इसके लिए एक प्याज़को बारीक़ काट ले और कहाड़ी में नारियल आयल गर्म करले फिर कटा प्याज़ नारियल तेल में डाल कर 3 -4 मिनट पकाये और फिर जब तेल ठंडा हो जाये इसे छानकर बोतल में भर ले और फिर इसका इस्तेमाल अपने बालो में नई जान डालने के लिए करे l इस आयल को आप 8 -10 दिन तक उपयोग कर सकते है l 

वीक में दो बार ओनियन आयल लगाए आपको बहुत जल्दी से असर दिखने लगेगा l 

ONION OIL को आप यहां दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है l 

5 बादाम का तेल (ALMOND OIL)-बादाम में विटामिन -E  भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालो की रिग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद है बादाम तेल को CASTOR OIL के साथ बराबर मात्रा में मिला ले और रात को सोने से पहले अपने बालो की मसाज करे और सुबह माइल्ड शैम्पू से बालो को धो लेl 

बादाम का तेल की कुछ बुँदे भी आपके बालो में नई जान डालने के लिए काफी है , क्यों की बादाम आयल महगा होता है पर बेस्ट क़्वालिटी रखता है इसलिए कम क़्वान्टिटी ही यूज़ करना होती है l 

बादाम का आयल बालो को लम्बा, काला, घना बनाता है और जड़ से मजबूती देता है l  

बादाम तेल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो स्केल्प पर हुए संक्रमण को रोकते है जिससे बाल झड़ना बंद हो जाते है l 

बादाम तेल (ALMOND OIL) को आप यहां दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है l 


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *