HAIR GROWTH TIPS IN HINDI (बालो की लम्बाई बढ़ाये और चमकदार बनाये)

HAIR
Share this Article with your friends -

आज कल हर किसी को बालो की समस्या होती है पहले के जमाने में महिलाओ के बाल इतने जल्दी सफेद नहीं होते थे l क्योकि पहले का खान पान अलग था और वातावरण भी अलग था पर अब सब बदल रहा है और अब टाइम की भी कमी है किसी भी एक काम के लिए ज्यादा टाइम नहीं दिया जा सकता है तो ऐसे में अगर बालो की समस्या का सामना कररहे है तो आज आपको इस समस्या का समाधान भी मिल जायेगा जिसमे आपको ज्यादा टाइम नहीं बिगाड़ना पड़ेगा और न ही पार्लर और महगे प्रोडक्ट का खर्चा करना पड़ेगा l

तो आइये जानते है कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हे यूज़ करके बालो की हर टाइप की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है l

1. एलोवीरा जेल

Alovera


एलोवीरा जेल – बालो के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लीजिये l जेल के लिए एलोवेरा की पत्ती लीजिये और उसी से चम्मच की सहायता से जेल निकाल लीजिये और फिर जेल को ब्लेंडर में चला कर एकजैसा कर लीजिये और फिर इसे अपने बालो की स्कैल्प और बालो की लम्बाई तक लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दीजिये और फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लीजिये l ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बाल सुलझे और चमकदार होने लगेंगे|

2. एलोवेरा और अरंडी का तेल

एलोवेरा और अरंडी का तेल – अरंडी के तेल (castor oil) में एलोवेरा जेल मिला लीजिये और अच्छे से मिक्स कर लीजिये l और फिर अपने बालो की मसाज कीजिये और इस तेल को रात को लगाए और अगली सुबह बाल को धो ले l इस आयल और एलोवेरा जेल के मिश्रण से बालो का बढ़ना शुरू हो जायेगा आपके बालो की ग्रोथ जो रुक गयी थी वो फिर से बढ़ने लगेंगे l

3. एलोवेरा और नारियल आयल

एलोवेरा और नारियल आयल – नारियल आयल को गर्म करले और उसमे एलोवेरा की ताज़ा पत्तियों को छोटा छोटा काट कर नारियल तेल में 3 -5 मिनट पकाले l जब तक की एलोवेरा की पत्तियों का कलर ब्राउन न हो जाये और फिर आयल को ठंडा करके छान ले और बोतल में भर ले l अब इस आयल से अपने बालो में मसाज करे l इस आयल से सिर्फ 15 दिनों में आपके बाल बढ़ने लगेंगे और साथ ही शाइनिंग भी करने लगेंगे l

4. एलोवीरा और जैतून का ऑइल

एलोवीरा और जैतून का ऑइल – जैतून के तेल (ऑलिव ऑइल ) में विटामिन A और विटामिन E प्रचुरता में पाए जाते है ,जो बालो को मजबूत बनाते है और हेयर फॉलिकल्स को सक्रिय करते है ओलिव ऑइल में एलोवेरा मिलाकर बालो की मसाज करने से रक्त प्रवाह बढ़ता है जिससे बालो का गिरना कम हो जाता है और बाल जल्दी बढ़ने लगते है |

5. एलोवीरा और करी पत्ता का मिश्रण

एलोवीरा और करी पत्ता का मिश्रण – एलोवीरा के फ्रेश जेल में करी पत्ता का पाउडर मिलाकर बालो की स्कैल्प में लगाए और आधा घंटा लगा रहने दे ,यह मिश्रण आपके बालो से रुसी की समस्या को मिटा देगा और आपके बालो की शानदार कंडीशनिंग करेगा |इस पैक के उपयोग के बाद आपको किसी महगे कंडीशनर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

बालो की किसी भी तरह की समस्या से निजात पाने के लिए ऊपर के टिप्स को जरूर प्रयोग करे ,इन टिप्स से आपको सुंदर और शाइनियर बाल मिल जायेगे |


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *