Dead skin Remedy- क्या आपका चेहरा डेड सेल्स की वजह से चमक खो देता है, और स्किन बेजान हो जाती है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
सुंदर, खूबसूरत स्किन तो हम सभी पाना चाहते है। और स्किन की सुंदरता के लिए कई तरह के महगें प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते है, लेकिन फिर भी स्किन पर चमक नहीं आती है। क्योकि हम बिना स्किन की डेड सेल्स को हटाए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करलें, स्किन बेजान ही दिखेगी, इसलिए सब से पहले हमे अपनी स्किन को साफ करना होगा और स्किन की डेड सेल्स को हटाना होगा।
अगर चेहरे पर डेड सेल्स जमा हो जाती है तो स्किन काली दिखने लग जाती है। इसलिए आज हम डेड सेल्स को हटाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे में जानेगे जिससे आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी और आपका चेहरा चमक जायेगा।
Table of Contents
1. पपीता और ओट्स से डेड स्किन सेल्स को हटाए-
पपीता के चार-पांच टुकड़े और दो चम्मच ओट्स को साथ में पीस लें, और आधा चम्मच बादाम ऑइल मिलालें और मिक्स करलें। अब इस स्क्रब से हल्के-हल्के हाथो से अपने फेस की मसाज करें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। और ध्यान रखे की स्क्रब करने के बाद चेहरे पर साबुन या फेस वाश का प्रयोग ना करें।
यह भी पढ़े- बालों के अनुसार कौन सा ऑइल सही रहेगा
2. शहद और चीनी से डेड सेल्स को कैसे हटाए-
दो चम्मच शहद में थोड़ी सी चीनी डालकर मिक्स करलें, फिर इस पैक से अपने चेहरे को स्क्रब करें, इस पैक से हल्के-हल्के ही मसाज करें, और सप्ताह में केवल एक बार ही स्क्रब करें, जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आजायेगा।
यह भी पढ़े- Monsoon Skin Care Tips For Dry Skin
3. ब्राउन शुगर और बादाम आयल से डेड सेल्स को हटाए-
चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए दो चम्मच ब्राउन शुगर में एक चम्मच बादाम ऑइल को मिक्स कर लीजिये, और फिर इस स्क्रब से अपने चेहरे की मसाज कीजिये। और फिर थोड़ी देर लगा रहने दीजिये, फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
यह भी पढ़े- ऑयली स्किन के लिए DIY होममेड फेस पैक
4. कॉफ़ी पाउडर और नारियल आयल से कैसे हटाए डेड सेल्स-
दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर में एक चम्मच नारियल आयल और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाये और फिर इस तैयार स्क्रब से अपने फेस की मसाज करें। 5-7 मिनिट मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
यह भी पढ़े- बालों के अनुसार कौन सा ऑइल सही रहेगा
5. संतरे के छिलको से हटाए डेड स्किन सेल्स-
एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में, एक चम्मच दूध, आधा चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर या पेस्ट मिलाये। और मिक्स करलें। अब इस स्क्रब से 5-7 मिनिट के लिए मसाज करें, और फिर पानी से चेहरा धो लें। इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े- घर पर आईब्रो कैसे बनाये | Ghar Par Eyebrow Kaise Banaye
4 thoughts on “चेहरे की डेड स्किन हटाने के घरेलू उपाय”