बालों के अनुसार कौन सा ऑइल सही रहेगा

HAIR
Share this Article with your friends -

Hair Care- जिस तरह हम अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार डिफरेंट-डिफरेंट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार अलग-अलग प्रकार के बालों के लिए भी आप अलग-अलग तेल(oil) का उपयोग अपने बालों के लिए कर सकती है, जो आपके बालों की क़्वालिटी को बढ़ा देते है।

आइये डिफरेंट टाइप हेयर के लिए सूटेबल हेयर ऑयल्स के बारे में।

HAIR CARE

अपने बालों की जरूरत के मुताबिक बेस्ट तेल चुनने के लिए आसान तरीको और बेस्ट ऑइल को जानिए यहाँ-

1. अगर आपके बाल बहुत पतले है तो कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-

COCONUT OIL FOR THIN HAIR

अगर आपके बाल बहुत पतले और हल्के है तो आपको नारियल अपने बालो की केयर करने के लिए आपको नारियल का वर्जिन ऑइल ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्यों की इस ऑइल को नेचुरल तरिके से बनाया जाता है, नेचुरल तरिके से तैयार ऑइल में केमिकल की मात्रा नहीं होती है और इस तरह से तैयार ऑइल को ज्यादा गर्म नहीं किया जाता है। इसलिए बिना किसी मिलावट से बने ऑइल को वर्जिन ऑइल कहते है और यह वर्जिन आयल आपके पतले बालों के लिए वरदान होता है। इसलिए आपको पतले बालों को मोटा करने के लिए आप कोकोनट वर्जिन ऑइल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े- चेहरे की डेड स्किन हटाने के घरेलू उपाय

2. ऑयली और चिपचिपे बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-

AAVLA OIL
  1. अगर आपके बाल ऑयली या चिपचिपे रहते है, और बिना ऑइल लगाए भी हमेशा ऑयली हो जाते है तो आपको आँवला ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए, आँवला आयल बालों की जड़ों से सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है और बालों को डेमेज होने से बचाता है।
    आँवला ऑइल आपके बालों को झड़ने से बचाता है।
  2. आँवला ऑइल को आप घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकती है, आँवला ऑइल बनाने के लिए एक कप नारियल आयल में 5-6 आँवला को धीमी आंच पर 15 मिनिट के लिए पकायें।
  3. फिर ठंडा होने के बाद इस ऑइल को शीशी भरकर रख लीजिये, फिर सप्ताह में दो बार अपने बालों की मसाज करें।

3. रूखे और बेजान बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-

ANAR KA OIL

अगर आपके बाल रूखे और बेजान रहते है और बिलकुल भी चमक आपके बालों में नहीं रही है तो बालों को चमकदार हेल्थी बनाने के लिए अनार के बीज के ऑयल्स का इस्तेमाल करें, यह ऑइल आपके बालों में नई जान डाल देगा। और बालों को पोषित भी करेगा। अनार के बीज का तेल बालों की कई तरह से रिपेयरिंग करता है। यह ऑइल्स महगें तो होते है लेकिन इनका इस्तेमाल भी कम क़्वान्टिटी में ही किया जाता है। या इस ऑइल को नारियल ऑइल में मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- दही के फेस पैक लगाए, एक बार में ही चेहरा हो जायेगा गोरा

4. कर्ली बालों के लिए परफेक्ट ऑइल कौन-सा है-

BADAM OIL

अगर आपके बाल घुँघराले है तो आपको अपने बालों को पोषण देने के लिए और बालों में कर्ल को बनाये रखने के लिए बादाम ऑइल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा। क्योकि बादाम ऑइल सिर की स्कैल्प को हाइड्रेट बनाये रखता है और मुलायम भी रखता है।
बादाम आयल की सप्ताह में दो बार आप अपने बालों में करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बादाम ऑइल से प्राप्त विटामिन E बालों की बहुत अच्छे से रिपेरिंग करके चमकदार बनाता है।

यह भी पढ़े- रूखे बालों के लिए बेस्ट कंडीशनर | Best Conditioner For Dry Hair- 2021

5. मोटे बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-

OLIVE OIL

अगर आप के बाल मोटे है तो उनकी जरुरत भी पतले बालों से ज्यादा ही होगी। इसलिए मोटे बालों को हमेशा मोटा और घना बनाये रखने के लिए विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की जरूरत ज्यादा होती है। इसलिए आपके बालों की ये जरूरत जैतून ऑइल (OLIVE OIL) पूरी कर सकता है। इसलिए अपने मोटे बालोको घना, लम्बा बनाने के लिए जैतून ऑइल की मसाज सप्ताह में दो बार करें।

यह भी पढ़े- Latest Monsoon Fashion For Girls-2021


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “बालों के अनुसार कौन सा ऑइल सही रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *