Hair Care- जिस तरह हम अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार डिफरेंट-डिफरेंट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार अलग-अलग प्रकार के बालों के लिए भी आप अलग-अलग तेल(oil) का उपयोग अपने बालों के लिए कर सकती है, जो आपके बालों की क़्वालिटी को बढ़ा देते है।
आइये डिफरेंट टाइप हेयर के लिए सूटेबल हेयर ऑयल्स के बारे में।
अपने बालों की जरूरत के मुताबिक बेस्ट तेल चुनने के लिए आसान तरीको और बेस्ट ऑइल को जानिए यहाँ-
Table of Contents
1. अगर आपके बाल बहुत पतले है तो कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-
अगर आपके बाल बहुत पतले और हल्के है तो आपको नारियल अपने बालो की केयर करने के लिए आपको नारियल का वर्जिन ऑइल ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्यों की इस ऑइल को नेचुरल तरिके से बनाया जाता है, नेचुरल तरिके से तैयार ऑइल में केमिकल की मात्रा नहीं होती है और इस तरह से तैयार ऑइल को ज्यादा गर्म नहीं किया जाता है। इसलिए बिना किसी मिलावट से बने ऑइल को वर्जिन ऑइल कहते है और यह वर्जिन आयल आपके पतले बालों के लिए वरदान होता है। इसलिए आपको पतले बालों को मोटा करने के लिए आप कोकोनट वर्जिन ऑइल का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े- चेहरे की डेड स्किन हटाने के घरेलू उपाय
2. ऑयली और चिपचिपे बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-
- अगर आपके बाल ऑयली या चिपचिपे रहते है, और बिना ऑइल लगाए भी हमेशा ऑयली हो जाते है तो आपको आँवला ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए, आँवला आयल बालों की जड़ों से सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है और बालों को डेमेज होने से बचाता है।
आँवला ऑइल आपके बालों को झड़ने से बचाता है। - आँवला ऑइल को आप घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकती है, आँवला ऑइल बनाने के लिए एक कप नारियल आयल में 5-6 आँवला को धीमी आंच पर 15 मिनिट के लिए पकायें।
- फिर ठंडा होने के बाद इस ऑइल को शीशी भरकर रख लीजिये, फिर सप्ताह में दो बार अपने बालों की मसाज करें।
3. रूखे और बेजान बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-
अगर आपके बाल रूखे और बेजान रहते है और बिलकुल भी चमक आपके बालों में नहीं रही है तो बालों को चमकदार हेल्थी बनाने के लिए अनार के बीज के ऑयल्स का इस्तेमाल करें, यह ऑइल आपके बालों में नई जान डाल देगा। और बालों को पोषित भी करेगा। अनार के बीज का तेल बालों की कई तरह से रिपेयरिंग करता है। यह ऑइल्स महगें तो होते है लेकिन इनका इस्तेमाल भी कम क़्वान्टिटी में ही किया जाता है। या इस ऑइल को नारियल ऑइल में मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े- दही के फेस पैक लगाए, एक बार में ही चेहरा हो जायेगा गोरा
4. कर्ली बालों के लिए परफेक्ट ऑइल कौन-सा है-
अगर आपके बाल घुँघराले है तो आपको अपने बालों को पोषण देने के लिए और बालों में कर्ल को बनाये रखने के लिए बादाम ऑइल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा। क्योकि बादाम ऑइल सिर की स्कैल्प को हाइड्रेट बनाये रखता है और मुलायम भी रखता है।
बादाम आयल की सप्ताह में दो बार आप अपने बालों में करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बादाम ऑइल से प्राप्त विटामिन E बालों की बहुत अच्छे से रिपेरिंग करके चमकदार बनाता है।
यह भी पढ़े- रूखे बालों के लिए बेस्ट कंडीशनर | Best Conditioner For Dry Hair- 2021
5. मोटे बालों के लिए कौन-सा ऑइल इस्तेमाल करें-
अगर आप के बाल मोटे है तो उनकी जरुरत भी पतले बालों से ज्यादा ही होगी। इसलिए मोटे बालों को हमेशा मोटा और घना बनाये रखने के लिए विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की जरूरत ज्यादा होती है। इसलिए आपके बालों की ये जरूरत जैतून ऑइल (OLIVE OIL) पूरी कर सकता है। इसलिए अपने मोटे बालोको घना, लम्बा बनाने के लिए जैतून ऑइल की मसाज सप्ताह में दो बार करें।
यह भी पढ़े- Latest Monsoon Fashion For Girls-2021
2 thoughts on “बालों के अनुसार कौन सा ऑइल सही रहेगा”