Curd face pack for Glowing Skin- चेहरे पर टैनिंग या कालापन बहुत जल्दी आ जाता है, और आपकी स्किन दो कलर शेड की नजर आती है, इसलिए आज हम स्किन की टैनिंग को दूर करने के लिए दही के खास फेस पैक के बारे में जानेंगे, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपके फेस का कालापन बहुत जल्दी दूर हो जायेगा।
Table of Contents
1. दही और मेथी दाना पाउडर का पैक-
दही का पैक बनाने के लिए एक चम्मच दही, आधा चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच मेथी दाना पाउडर और दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर मिक्स कर लीजिये। फिर अपने फेस को साफ धोने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए, और फिर 10 मिनिट तक पैक को लगा रहने दे। और फिर दो मिनिट अपने चेहरे पर मसाज करते हुए फेस पैक को निकाले, और पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में केवल एक बार ही करना है। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और स्किन टाइट हो जाएगी।
चेहरे की डेड स्किन हटाने के घरेलू उपाय
2. दही और हल्दी फेस पैक-
दो चम्मच घर का बना हुआ गाढ़ा दही लें, दो चुटकी हल्दी मिक्स करलें। फिर इस पैक से अपने चेहरे की 5 मिनिट मसाज करें। और फिर एक परत और इस पैक की अपने चेहरे पर लगा कर 10 मिनिट तक सूखने का इंतजार कीजिये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन बहुत अच्छी तरह क्लीन हो जाएगी और आपकी स्किन के दाग-धब्बे साफ होने के साथ आपकी स्किन टैनिंग भी दूर हो जाएगी।
Monsoon Skin Care Tips For Dry Skin
3. दही और शहद का पैक-
दो चम्मच गाढ़ा दही और एक चम्मच शहद को आपस में मिक्स कर लीजिये, और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनिट के लिए लगा कर रखें। और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन के मुँहासे ख़त्म हो जायेगे और आपकी स्किन क्लीन हो जाएगी।
Camellia Oil Benefits And Side Effect | केमेलिया ऑइल के फायदे स्किन और बालों के लिए
4. दही और बेसन का फेस पैक-
दो चम्मच दही, एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच निम्बू का रस, और एक चम्मच गुलाबजल को अच्छे से आपस में मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाए, और सूखने तक 15-20 मिनिट लगा रहने दीजिये। फिर पानी से चेहरे को साफ धो लीजिये। इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, यह पैक आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करके आपका कलर साफ कर देगा। अगर आपकी स्किन ज्यादा रूखी और सेंसिटिव है तो आप इस पैक का इस्तेमाल ना करें। क्योकि इसमें मौजूद बेसन स्किन के ऑइल को सोखता है इसलिए यहआपकी स्किन को और रुखा बना सकता है।
तुलसी फेस पैक घर पर कैसे बनाये | Basil Face Pack
5. दही और ओट्स का फेस पैक-
दो चम्मच गाढ़ा दही, एक चम्मच ओट्स पाउडर को आपस में मिलाकर मिक्स कर लीजिये, और फिर इस पैक को अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए, और हल्के-हल्के मसाज करें। 5 मिनिट मसाज करने के बाद 15 मिनिट इस पैक को अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिये, फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की इर्रिटेशन और एक्ने को साफ करता है।
आयुर्वेदिक फेस पैक लगाए, चमक जायेगा आपका चेहरा | Homemade Ayurvedic Face Pack For Glowing Skin
6. दही और केला का पैक-
दो चम्मच दही, आधा पका हुआ केला (मैश किया हुआ), एक चम्मच निम्बू का रस, एक चम्मच शहद और आवश्कतानुसार पानी मिलाकर पैक बनाये। अब इस तैयार पैक को अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाए, फिर 20 मिनिट पैक को सूखने दीजिये और फिर नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार करें, यह पैक आपकी स्किन टैनिंग को दूर करता है और स्किन की एजिंग प्रॉब्लम को भी दूर करता है।
Japan Skin Care Routine | जापान ब्यूटी टिप्स
3 thoughts on “दही के फेस पैक लगाए, एक बार में ही चेहरा हो जायेगा गोरा”