How to Get Fair Skin | शादी सीजन के लिए अपनी त्वचा पर निखार कैसे लाये

SKIN
Share this Article with your friends -

Fair Skin- गोरा और साफ सुथरा रंग पाना हर किसी की चाहत होती है, चाहे वह लड़की हो या लड़का। हर कोई साफ स्किन पाना चाहता है। और अब शादियों की सीजन स्टार्ट हो गयी है, तो हर कोई शादी में परफेक्ट लगने के लिए जतन करने लगा है। क्योकि ठण्ड की सीजन में चेहरे पर ग्लो बनाये रखना थोड़ा मुश्किल काम है इसलिए ठण्ड की शादियों में जाना है और अपने चेहरे पर चमक लाना है तो हम कुछ बहुत आसान और जल्दी स्किन को ग्लोइंग बनाने की घरेलू टिप्स के बारे में जानेगे।

How to Get Fair Skin

और यह उपाय घरेलू और प्राकृतिक है जो आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहुचायेगे। और इनका उपयोग करने से आपकी स्किन में निखार आजायेगा।

ठण्ड में होठों को गुलाबी बनाने के तरिके

स्किन को साफ और गोरा करने के उपाय-

1. दूध और हल्दी-

चेहरे को जल्दी से निखारने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये और फिर अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दीजिये, और फिर पानी से धो लीजिये। इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाए आपकी स्किन का कलर निखर आएगा।

2. आलू-

आलू के दो टुकड़े कर लीजिये, और फिर इन टुकड़ो से अपने चेहरे पर 10 मिनिट मसाज कीजिये। ऐसा रोजाना कीजिये। आपकी स्किन का कलर जल्दी ही साफ होने लगेगा।

3. टमाटर और निम्बू-

टमाटर और निम्बू का अलग-अलग रस निकाल लीजिये। और फिर टमाटर और निंबू के रस को जरूरत के मुताबिक मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने दीजिये। फिर गुनगने पानी से चेहरे को धो लीजिये। टमाटर और निम्बू के रस का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये। इन दोनों में विटामिन C पाया जाता है, जो आपकी स्किन को निखारने में बहुत ही फायदेमंद होते है।

4. मसूर दाल पैक-

मसूर दाल त्वचा की रंगत निखारने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। मसूर दाल का पैक बनाने के लिए मसूर की दाल को पीस लीजिये, और पाउडर बना लीजिये अब मसूर दाल के पाउडर में अंडे की जर्दी, शहद और दही मिला लीजिये। फिर सब चीजों को अच्छे से मिक्स करके पैक बना लीजिये और अपने चेहरे पर लगाइये। 20 मिनिट पैक को लगाकर रखे फिर पैक को पानी की सहायता से मसाज करके निकालिये और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाइये और फिर अपनी स्किन पर निखार देखिये।

5. कच्चा दूध-

कच्चा दूध स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी है, कच्चे दूध को रोजाना अपने चेहरे पर रुई से लगाइये और फिर 10 मिनिट मसाज कीजिये। फिर चेहरे को धो लीजिये। ऐसा रोजाना करने से स्किन दूध की तरह ही साफ हो जाएगी।

6. खीरा-

खीरा के टुकड़े करके इन टुकड़ो से चेहरे पर मसाज कीजिये, और फिर थोड़ी देर के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये। या खीरे का रस निकाल कर अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने तक लगा रखकर फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये। चेहरा साफ हो जायेगा। और साथ ही मॉइशराइज़ भी।

Best Homemade Bleaching Face Pack | चमकीली त्वचा पाने के लिए बेस्ट ब्लीचिंग फेस पैक


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

3 thoughts on “How to Get Fair Skin | शादी सीजन के लिए अपनी त्वचा पर निखार कैसे लाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *