Facial Hair Removal Tips – आपके चेहरे पर भी जिद्दी बाल बार- बार आ जाते है और आप बार-बार पारलर जा-जा के परेशान हो चुकी है। तो एक बार इन उपायों को जरूर प्रयोग में लाये।

अब बहुत सी लड़कियाँ और महिलायें अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट भी कराने लगी है, लेकिन जब आप चेहरे के बालों को होम रेमिडी से हटा सकती है तो दूसरे उपाय क्यों करना।
फेशियल ग्लो बिना खर्चे के, मुल्तानी मिटटी से करें चेहरे पर फेशियल। Multani Mitti Facial
और हममे से कई महिलाओ के चेहरे पर बाल इतने ज्यादा होते है की चेहरा बिलकुल अच्छा नहीं दिखता है और बार-बार पारलर जाकर खर्चा भी बहुत हो जाता है।
इसलिए आप निचे बताये गए उपायों की मदद से स्किन बालों को हटा सकते है।
Table of Contents
हल्दी और एलोवेरा –
हल्दी और एलोवेरा दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से चेहरे के बालों को जल्दी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एलोवेरा जेल में एक चम्मच हल्दी मिला लीजिये और फिर चेहरे पर बालों वाली जगह लगा लीजिये। और फिर जब सुख जाये तब चेहरे को पानी से धो लीजिये। फिर जब इसका आप इस्तेमाल करने लग जाये तब धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।
चेहरे के लिए बेस्ट होममेड क्लीन्ज़र ( Best Homemade Cleanser)
ओट्स और केला –
ओट्स और केला भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेस्ट है। इसके लिए ओट्स को पानी में भिगोकर सॉफ्ट कर लीजिये फिर केले को मेस करके पेस्ट बना लीजिये, फिर इससे अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर पानी से धो लीजिये। इस उपाय को 2 से 3 दिन में दोहरायें, बहुत जल्दी आपको परिणाम दिखने लगेंगे।
अखरोट और शहद –
अखरोट और शहद का इस्तेमाल करके चेहरे के अनचाहे बालों को बड़ी आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए आप अखरोट के छिलकों को पीस लीजिये, फिर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने फेस के बालों वाले हिस्से पर लगाए और फिर मसाज कीजिये और फिर पानी से साफ कर लीजिये। इससे बहुत जल्दी आपको परिणाम देखने को मिलेगा।
निम्बू का रस और चीनी-
शुगर का इस्तेमाल करके भी चेहरे के बालों को बड़ी ही आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए आप दो चम्मच चीनी को निम्बू के रस के साथ गर्म कीजिये और फिर 9-10 चम्मच पानी मिलाकर घोल में बुलबुले आने तक गर्म कीजिये। फिर घोल को ठंडा होने के लिए रख दीजिये और फिर बालों वाली जगह पर लगाइये और फिर सूखने दीजिये। फिर हाथो से रगड़ कर निकाल दीजिये।
2 thoughts on “चेहरे के अनचाहे बालों से है परेशान, और नहीं जाना चाहती है पार्लर तो अपनाये यह उपाय (Facial Hair Removal Tips Home Remedies)”