How to get rid of dark thighs- जैसे चेहरे का कलर काला होता है वैसे ही जांघ का रंग भी गहरा होने लगता है, और धीरे-धीरे काला हो जाता है। लेकिन जांघ के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ खास घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाये तो इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।

पसीना, रैशेज, इंफेक्शन, ड्राई स्किन की वजह से जांघ के अंदर वाला हिस्सा काला होने लगता है, जांघों के कालेपन को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते है, लेकिन फिर भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है। परन्तु कुछ घरेलू ऐसे उपाय है जिनके इस्तेमाल से ब्लैक-डार्क स्किन को ठीक किया जा सकता है।
इन तरीको को अपनाकर आप आसानी से जांघो का कालापन दूर कर सकते है। आइये जानते है जांघो के कालेपन को दूर करने के उपायों के बारे में –
Table of Contents
1. एलोवेरा –
अगर आपको जांघों के कालेपन की समस्या है तो आपको सब से पहले एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए, यह स्किन को मॉइशराइज़ करके स्किन इन्फेक्शन को दूर करता है और स्किन को गोरा बनाता है। एलोवेरा की पत्ती से जेल निकाल कर जांघो के कालेपन पर लगाइये और फिर 10 मिनिट लगाकर रखिये फिर पानी से धो लीजिये। एलोवेरा को दिन में तीन-चार बार लगाया जा सकता है और स्किन प्रॉब्लम को जल्दी से ख़त्म किया जा सकता है।
2. आलू का रस-
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते है, जो के कालेपन को दूर करके स्किन को गोरा बना सकते है। इसके लिए आलू के रस को निकाल कर इसको रुई से जांघो पर लगाना है और फिर 10-15 मिनिट बाद धोकर साफ कर लेना है। आप चाहे को आलू के रस में चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते है। इस उपाय को रोजाना कीजिये ताकि जल्दी से स्किन को गोरा किया जा सके।
3. निम्बू और चीनी –
दो चम्मच चीनी के साथ एक चम्मच निम्बू का रस मिलाये, और फिर इस तैयार स्क्रब से अंदरूनी जांघो पर स्क्रब कीजिये, और फिर स्क्रब करने के बाद 10 मिनिट सूखने दीजिये, फिर पानी से धोकर साफ कर लीजिये। सप्ताह में दो बार उपाय को कीजिये बहुत जल्दी असर दिखेगा।
4. नारियल तेल और निम्बू –
दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच निम्बू का रस मिलाइये और फिर रोजाना इससे अंदरूनी जांघों पर मसाज कीजिये और फिर 20 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिये। ऐसा रोजाना करने से स्किन क्लियर हो जाएगी।
5. निम्बू और दही –
निम्बू और दही को मिलाकर जांघों पर लगाने से यह डबल वॉर करते है, यानि निम्बू और दही का कॉम्बिनेशन स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए बेस्ट है। इसलिए दही के साथ निम्बू को मिलाकर जांघो के कालेपन पर लगाइये और आधा घंटा लगा रहने दीजिये। फिर गुनगुने पानी से धो कर साफ कर लीजिये। इस मिश्रण को रोजाना आधे घंटे के लिए लगाइये और फिर साफ कर लीजिये। एक से दो सप्ताह में कालापन ठीक होने लगेगा।
1 thought on “जांघ के कालेपन को कैसे हटाए, जांघों के कालेपन को दूर करने के उपाय और तरिके। How to get rid of dark thighs.”