Upper lip hair removal tips- ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों के ऊपर वाले होठ के ऊपर अनचाहे बाल होते है, यह अनचाहे बाल चेहरे की सुंदरता को कम करते है, अगर इन बालों को हटा लिया जाता है तो चेहरा क्लीन और सुंदर दिखाई देने लगता है।

इन बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम, थ्रेडिंग, ब्लीच, वैक्सिंग और मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, अगर आप भी अपर लिप्स हेयर को हटाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करती है परन्तु थोड़े दिनों के बाद फिर यह हेयर दिखने लगते है और आप बार-बार पारलर नहीं जाना चाहती है तो आप इनको आसानी से घर पर भी हटा सकती है।
घर पर अपर लिप्स हेयर को आप बड़ी आसानी से हटा सकती है। इसमें आपको पारलर जा कर टाइम वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है।
निम्बू फेस मास्क फॉर ग्लोइंग स्किन। Lemon Face Mask For Glowing Skin
तो आईये जानते है, अपर लिप्स हेयर को कैसे हटाए इसके तरिके-
Table of Contents
1. दूध और हल्दी (Milk and turmeric) –
अपर लिप्स हेयर हटाने के लिए एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दूध को मिला लीजिये, और फिर अपर लिप्स पर लगा लीजिये और फिर सूखने दीजिये। सूखने के बाद हल्के-हल्के रब करके निकालिये और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इससे बाल आसानी से निकल जायेगे और त्वचा साफ हो जाएगी। इस उपाय को सप्ताह में तीन बार कीजिये।
2. दही , शहद और हल्दी (Yogurt, Honey and Turmeric) –
दही के साथ एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाये और एक चिपचिपा मिश्रण बनाये। और फिर इस लेप को लगाइये फिर 20 मिनिट तक अपर लिप्स पर लगाकर रखने के बाद पानी से धो लीजिये। इस के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स दूर हो जाते है और स्किन सॉफ्ट हो जाती है।
ऑयली स्किन के लिए DIY होममेड फेस पैक
3. गेहूँ का आटा, कच्चा दूध और हल्दी पाउडर (Wheat Flour, Raw Milk and Turmeric Powder)-
यह उपाय अनचाहे बालों को हटाने का सब से बेस्ट तरीका हो सकता है, इसके लिए एक चम्मच गेहूँ का आटा, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाए और सूखने के बाद धो लिजिये। सप्ताह में तीन-चार बार इस का इस्तेमाल कीजिये।
4. मकई का आटा और दूध (Corn Flour and Milk)-
मक्के के आटे और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लीजिये फिर अपर लिप्स पर लगाकर सूखने दीजिये। फिर सूखने के बाद धीरे-धीरे स्क्रब करके इस पैक को निकाल दीजिये। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये। बाल आसानी से साफ हो जायेगे।
5. आलू का रस (potato juice) –
आलू का रस एक्स्ट्रा हेयर को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है, आलू को काटकर पीस लीजिये, फिर कपड़े से छानकर रस निकाल लीजिये, फिर रात को सोने से पहले आलू के रस को अपर लिप्स पर आलू के रस को लगाकर सो जाइये और फिर सुबह चेहरे को धो लीजिए। इस उपाय को सप्ताह में तीन से चार बार कीजिये।
6. चीनी (Sugar) –
बालो को हटाने के लिए चीनी भी असरकारक है, इसके लिए एक कड़ाई में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये और फिर थोड़ा गाढ़ा होने तक चलाये। फिर ठंडा होने के बाद इसको बालों पर लगाए और सूखने के बाद पानी से धोकर साफ कर लें। इस पैक को रोजाना लगाया जा सकता है।
अपर लिप्स हेयर को हटाने के लिए यह बेस्ट तरिके है और इनको ज्यादा समय भी नहीं लगता है और स्किन क्लियर हो जाती है। इन उपायों को करने के लिए आप को कहि जाने की जरूरत नहीं है घर में काम करते हुए भी इनका यूज़ करके अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक कीजिये और शेयर कीजिये साथ ही आपका कोई सवाल है तो कमेंट कीजिये।
इसी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होम रेमेडी जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
2 thoughts on “अपर लिप्स के बाल हटाने के उपाय और तरिके। होठों के ऊपर के बालों को कैसे हटाए। Upper lip hair removal tips”