Almond Oil for Skin Protection- चेहरे पर बादाम तेल लगाने के बहुत फायदे है, चेहरे की झुर्रियाँ, दाग़-धब्बे और पिम्पल को हटाने के लिए बादाम के ऑइल का रोजाना इस्तेमाल करने से इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।

बादाम के तेल में विटामिन A, E, D और कैल्शियम, पोटेशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते है यह सभी गुण स्किन की प्रॉब्लम को दूर करके स्किन को तंदरुस्त बनाते है।
संतरे के स्किन के लिए फायदे | महगीं क्रीम्स का नहीं करना पड़ेगा इस्तेमाल
आइये जानते है बादाम तेल के फायदे-
Table of Contents
1. स्किन पर ग्लो लाने के लिए बादाम का तेल-
बादाम तेल को मॉइशराइज़िंग लोशन में मिलाकर या डायरेक्ट भी अपने चेहरे पर रात में लगाइये, और 5 मिनिट मसाज कीजिये। फिर ऑइल को रात भर लगा कर रखिये फिर सुबह चेहरे को वाश कीजिये। रोजाना बादाम ऑइल को अपने चेहरे पर लगाने से स्किन बेदाग हो जाती है।
2. डार्क सर्कल्स हटाने के लिए बादाम का आयल-
नींद की कमी के कारण और आँखों पर ज्यादा प्रेशर होने से आँखों के निचे डार्क सर्कल्स आजाते है। जो की चेहरे को बीमार और अस्वस्थ दिखाते है, लेकिन इन से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की बादाम ऑइल का इस्तेमाल करके आप अपनी आँखों के निचे के काले घेरो को भी हटा सकते है। इसके लिए बादाम आयल को शहद में मिक्स करके अपने आँखों के निचे डार्क सर्कल्स पर लगाइये और फिर रात भर लगे रहने दीजिये, ऐसा रोजाना करने से डार्क सर्कल्स बहुत जल्दी ठीक हो जायेगे।
3. झुर्रियों को ख़त्म करने के लिए बादाम का तेल-
चेहरे और गर्दन पर अगर झुर्रियां दिखने लगी है तो बादाम ऑइल में, नारियल आयल और एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चहरे और गर्दन पर रोजाना मसाज कीजिये, ताकि स्किन से ड्राईनेस को ख़त्म करके स्किन की झुर्रियों को ख़त्म किया जा सके।
4. UV किरणों से स्किन प्रोटेक्शन के लिए बादाम आयल-
ज्यादा देर धुप में रहने की वजह से स्किन की रंगत डल होने लगती है, और त्वचा काली होने लगती है। इसलिए स्किन को धुप से बचाने के लिए आप बादाम आयल का इस्तेमाल कीजिये। घर से बाहर धुप में जाने से पहले अपने चेहरे पर बादाम आयल का इस्तेमाल कीजिये इससे स्किन पर धुप का असर नहीं होता है और स्किन टैन होने से बचती है।
ग्लॉसी स्किन पाने के लिए क्या करें। साँवली स्किन को चमकदार बनाने के तरिके

4 thoughts on “चेहरे की झुर्रियाँ, दाग़-धब्बे और पिम्पल को गायब करने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल कैसे करें। Almond oil For Skin”