Skin Care Tips- कच्चा दूध हर घर में उपलब्ध होता है। और अगर सर्दियों में भी स्किन को चमकाना है तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल अपनी स्किन की ड्राईनेस दूर करके स्किन पर ग्लो लाने के लिए कर सकते है।

कच्चे दूध का इस्तेमाल क्लीन्ज़र की तरह भी किया जा सकता है यह स्किन को क्लीन करके स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है और त्वचा को मॉइशराइज़ करता है। सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस को दूर कर चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिये। और स्किन को दूध जैसा गोरा बनाइये।
Best Tea Tree Face Wash For Acne Pimple
Table of Contents
1. केले और कच्चे दूध का का फेस पैक-
सब से पहले एक पके हुए केले को एक बाउल में मिक्स कर लीजिये, अब इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिये और अच्छे से मिक्स कर लीजिये। और फिर अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 20-30 मिनिट लगा रखने के बाद गुनगुने पानी से फेस पैक को धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन को बहुत अच्छे से मॉइशराइज़ करने के साथ ही स्किन को चिकना और ग्लोइंग भी बनाता है। इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते है।
2. कच्चे दूध और हल्दी का फेस पैक-
दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लीजिये और कॉटन बॉल से अपने चेहरे पर लगाइये और फिर धीरे-धीरे थोड़ी देर मसाज कीजिये फिर सूखने के लिए छोड़ दीजिये और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लीजिये। इस पैक से आपकी स्किन की बहुत अच्छे से क्लींजिंग हो जायेगी
3. पपीता और कच्चे दूध का फेस पैक-
पके हुए पपीता के कुछ टुकड़े लेकर मेश कर लीजिये, फिर इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिये और अच्छे से दूध में पपीता को मिक्स कर लीजिये। अब अपने चेहरे को साफ करके इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और आधा घंटा लगा रखने के बाद नार्मल पानी से पैक को धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन की टैनिंग को हटाया जा सकता है, साथ ही स्किन पर निखार लाने के लिए भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकते है।
4. मुल्तानी मिटटी और कच्चा दूध का फेस पैक-
दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिटटी में दो चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिये और अच्छे से मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बना लीजिये, अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और दो मिनिट मसाज कीजिये फिर मसाज के बाद इस पैक को ऐसे ही अपने चेहरे पर 20 मिनिट लगा हुआ छोड़ दीजिये, और फिर गुनगुने पानी से धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते है।
5. कच्चा दूध, बेसन और चीनी का फेस पैक-
एक चम्मच बेसन, एक चम्मच चीनी और दो चम्मच कच्चा दूध को मिक्स कर लीजिये, और फिर इससे अपने चेहरे पर 5-7 मिनिट मसाज कीजिये। इस पैक से आपकी स्किन के सारे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स निकल जायेगे और आपकी स्किन एक्सफोलिएट हो जाएगी। साथ ही मॉइशराइज़ भी हो जाएगी। मसाज करने के बाद पैक को 15 मिनिट लगाकर रखिये और फिर पानी से धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन क्लियर हो जाती है। इस पैक का सप्ताह में एक बार इस्तेमाल कीजिये।
6. कच्चा दूध और बादाम का फेस पैक-
5 बादाम को रात भर के लिए कच्चे दूध में भिगो कर रखिये, और फिर सुबह पीस कर पेस्ट बना लीजिये। और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये। जब पैक सुख जाये तो स्क्रब करते हुए निकाल दीजिये और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन की टैनिंग को हटाकर बहुत अच्छा रूप निखारता है।
सर्दियों में पिम्पल्स और उनके निशानों से कैसे छुटकारा पाए

4 thoughts on “चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें | Raw Milk Face Pack”