Malai Face Pack – रोजाना की धूल-मिटटी, और प्रदुषण में रहने से चेहरे की चमक छुप जाती है, स्किन टेन हो जाती है। और फिर जल्दी से स्किन का कलर साफ नहीं हो पाता है। इसलिए जल्दी से स्किन से धूल-मिटटी को हटाने के लिए और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए मलाई का इस्तेमाल कीजिये।

दूध की मलाई स्किन से गंदगी को बाहर निकाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाती है ,और स्किन टैनिंग और सनबर्न को बहुत जल्दी ख़त्म कर सकती है।
लाल चन्दन फेस पैक फॉर स्किन पिगमेंटेशन | Red Sandalwood Face Pack For Skin Pigmentation And Wrinkles
मलाई स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को सॉफ्ट बनाकर मॉइशराइज़ करती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप मलाई फेस पैक का इस्तेमाल करके स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती है।
आइये जानते है मलाई फेस पैक बनाने के तरिके और इस्तेमाल के बारे में –
Table of Contents
1. मलाई, बेसन और हल्दी का पैक –
बेजान हो रही स्किन पर निखार लाने के लिए दो चम्मच ताज़ा मलाई में एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर मिक्स कीजिये। और गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने फेस पर 20 मिनिट के लिए लगाइये। फिर सादे पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह मलाई का पैक लगाने से स्किन पर चमक आजायेगी।
चेहरे की स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आसान उपाय | Simple Steps To Make Facial Skin Healthy
2. मलाई, निम्बू और शहद का पैक –
मलाई, निम्बू और शहद का पैक बनाने के लिए दो चम्मच ताज़ा मलाई में, आधा निम्बू का रस और एक चम्मच शहद मिलाइये। अब इस पैक को अपने फेस पर लगाइये और फिर 20 मिनिट लगा रखने के बाद 5 मिनिट अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन का कालापन दूर होता है और स्किन टैनिंग भी जल्दी ख़त्म होती है।
नेचुरल एक्सफोलिएटर फॉर फेस। स्किन से काले-धब्बे और डेड सेल्स हटाने के लिए बेस्ट तरिके
3. मलाई और ओटमील का पैक –
ताज़ा मलाई के साथ ओटमील को मिलाकर अपने फेस पर लगाइये और फिर हल्के हाथो से स्क्रब कीजिये। फिर 15 मिनिट तक इस पैक को लगा रखने के बाद नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक स्किन से डेड सेल्स को जल्दी बाहर निकाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाता है और इस पैक के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट भी बनती है।
4. मलाई, चन्दन और शहद का पैक –
दो चम्मच ताज़ा मलाई में, एक चम्मच चंदन, आधा चम्मच शहद, एक चम्मच बेसन और थोड़ी से हल्दी मिलाकर पैक बनाइये। फिर इस पैक को चेहरे को साफ धोकर 20 मिनिट के लिए लगाइये। और फिर नार्मल पानी से फेस को धो लीजिये। यह पैक स्किन के पिम्पल और दाग़-धब्बों को जल्दी से ख़त्म करता है और स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है।
5. मलाई और केसर का पैक –
दो चम्मच ताज़ा मलाई में थोड़ी-सी केसर डालकर फेट लीजिये और फिर इस मलाई-केसर वाले पैक को अपने फेस पर लगाइये। और आधा घंटा इस पैक को लगा रखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन में बहुत अच्छा निखार लाकर आपको सुंदर बना देगा। इस पैक का सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कीजिये।
6. मलाई, बेसन और बादाम ऑइल का इस्तेमाल –
दो चम्मच ताज़ा मलाई में एक चम्मच बेसन और 4-5 बून्द बादाम ऑइल की डाल लीजिये। अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर फिर इस पैक से अपने चेहरे पर 10 मिनिट मसाज कीजिये और फिर 20 मिनिट के लिए पैक को लगाकर रखिये। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये, ताकि स्किन से ऑइल निकल जाये। यह पैक आपकी स्किन को बहुत अच्छे से निखार देगा।

3 thoughts on “मलाई फेस पैक से पाए फेशियल करवाने जैसी चमक। Malai Face Pack for Bright skin”