
आज हम नीम की पत्तियों का उपयोग कर के हमारी स्किन को पिम्पल्स से छुटकारा दिलाएंगे।
1. कुछ नीम की पत्तिया ले कर उनको बारीक़ पीस के उनमे हल्दी मिला कर लगाने से पिम्पल्स और मुहासे से छुटकारा मिलेगा। ये उपाय वीक में दो बार करना चाहिए।
2. नीम की पत्तियाँ और संतरे के सूखे छिलके को पानी में उबाल ले,और फिर छान ले अब उस पानी में मुल्तानी मिटटी और दूध मिला कर मुलायम पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाए,और फिर सूखने के बाद पानी से धो ले, इससे आप की स्किन बेदाग होगी और स्किन में निखार आएगा।
3. नीम की पत्तियों को बारीक़ पीस कर उस में शहद और दही मिक्स करे ,और फिर चहरे और गर्दन पर लगाए ,इस उपाय से न ही सिर्फ पिम्पल्स से निजात मिलेगी स्किन ग्लो भी होगी।
4. नीम की पत्तियों को पानी में उबाल ले उस पानी को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाए ,ये स्किन की टोनिंग का बहुत ही अच्छा नेचुरल उपाय है। इस से स्किन क्लियर होगी तो पिम्पल उभर के नहीं आएंगे।
5. नीम की पत्तियों को पीस कर उसमे बेसन और निम्बू का रस मिला ले और पेस्ट बना ले, और चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक लगा कर रखे,और सूखने पर धो ले। इससे आप के स्किन के ब्लैकहेड, व्हिटहेड ,फोड़े-पिम्पल, दाग-धब्बे आदि ठीक हो जायेगे।
ऊपर लिखे उपायों को सप्ताह में कम से कम दो बार अवश्य आजमाये। जिससे की आप को स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा और त्वचा बेदाग और सूंदर हो उठेगी और नीम एक प्राकृतिक ओषधि है इसलिए इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है और इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है। धन्यवाद।
1 thought on “पिम्पल को जड़ से मिटाने के लिए नीम की पत्तियों का करे इस्तेमाल”