Clean and Glowing Skin Tips in Hindi | चेहरे पर तेज़ कैसे लाये

SKIN
Share this Article with your friends -

हम सब चाहते है की हमारी स्किन क्लियर और ग्लोइंग रहे, और ऐसा हम आसानी से कर भी सकते है बस जरूरत है तो थोड़े से स्किन केयर रूटीन को अपनाने की | अगर हम अभी से स्किन केयर करेंगे तो हमारी स्किन पर डलनेस की कोई जगह नहीं रहेगी और हमारे चेहरे पर तेज़ बना रहेगा| चेहरे पर तेज़ लाने के लिए पहले स्किन को क्लियर करना जरूरी है और बाद स्किन ग्लोइंग फेस पैक| क्योकि कोई भी फेस पैक क्लियर स्किन पर ही अपना असर दिखाता है |

clean and glowing skin

वैसे तो मार्किट में स्किन क्लीन्ज़र और फेस पैक कॉम्बो उपलब्ध है परन्तु यह प्रोडक्ट्स सभी की स्किन को सूट नहीं करते है, और यह पैक बहुत महगें भी होते है जिनका इस्तेमाल सभी के लिए आसान नहीं होता है, इसलिए हम आपको घरेलू और आपके किचन में मौजूद इंग्रेडिएंट्स से बने क्लीन्ज़र और फेस पैक के बारे में बतायेगे जिनका उपयोग करने के बाद आपके चेहरे पर अनोखा तेज़ आजायेगा |

यह भी पढ़े- बेस्ट टोनर फॉर ऑयली स्किन- Best Toner for Oily Skin .

आइये जानते है पहले स्किन को क्लियर करने के टिप्स और फिर स्किन ग्लोइंग फेस पैक के बारे में-

1. स्किन क्लींजिंग फेस पैक-

1. दही से करें स्किन क्लीन-

दही स्किन को साफ करने के लिए बहुत उपयोगी है, दही में पाए जाने वाले तत्व स्किन की अंदरूनी सफाई करके स्किन को मॉइशराइज़ करता है| और स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए भी दही के पैक का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है|

2. नारियल ऑइल से करें त्वचा की सफाई-

स्किन क्लीनिंग के लिए नारियल ऑइल का उपयोग भी किया जा सकता है | नारियल ऑइल की कुछ बुँदे लेकर अपने फेस पर 5 मिनिट मसाज करें, और फिर 15 मिनिट बाद चेहरे को धो लें | यह स्किन क्लीनिंग का सब से बेस्ट तरीका है |

3. शहद से करें स्किन क्लीन-

शहद से स्किन में चमक आजायेगी | शहद की कुछ बंदे लेकर अपने चेहरे पर मसाज करें और फिर 5 मिनिट बाद नार्मल पानी से अपने फेस को धो लें, शहद से स्किन के पोर्स साफ हो जायेगे और स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी |

4. बेसन से करे चेहरे की सफाई-

बेसन किसी भी प्रकार की स्किन को साफ कर सकता है, बेसन से स्किन पर मसाज करे और 10 मिनिट लगा हुआ रहने दे और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें| बेसन स्किन को बहुत ही अच्छी तरह एक्सफोलिएट करता है |

5. गुलाबजल से करें त्वचा की सफाई-

गुलाबजल से स्किन की सफाई बहुत ही अच्छे तरिके से होती है स्किन को क्लियर करने के लिए गुलाब जल को रोजाना रात को सोने से पहले अपने फेस पर लगाकर सोये| और सुबह फेस वाश करलें | गुलाबजल स्कीन की सफाई करने के साथ स्किन को टाइट भी करता है |

2. स्किन ग्लोइंग फेस पैक-

1. आलू का पैक स्किन को निखारेगा-

आवश्यक सामग्री-

  1. एक छोटा उबला हुआ आलू
  2. एक चम्मच शहद
  3. एक चम्मच मलाई

पैक बनाने और लगाने का तरीका-

  1. उबले आलू को छीलकर मैश करलें, फिर इसमें शहद और मलाई मिलाकर मिक्स करलें, और फिर इस पैक को अपने क्लीन चेहरे पर 15 मिनिट लगाए |
  2. और फिर पैक के सूखने के बाद चेहरे को धो लें |
  3. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार जरूर करें, जिससे आपके फेस की झुर्रियाँ और टैनिंग ख़त्म हो जाएगी |
  4. और आपके चेहरे की रंगत साफ हो जाएगी और आपके चेहरे पर तेज़ आजायेगा |

2. चेहरे के दाग हटाने के लिए आलू और हल्दी का पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. एक कच्चा आलू
  2. एक चुटकी हल्दी
  3. एक चम्मच बेसन

पैक बनाने और लगाने का तरीका-

  1. आधा आलू को कददू कस करलें, और इसमें हल्दी और बेसन मिलाकर पैक तैयार करलें |
  2. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और 20-30 मिनिट लगा रहने दे |
  3. इस पैक को रोजाना लगाने से आपकी ऑयली स्किन से जो दाग-धब्बे पैदा हुए है वो बहुत जल्दी ठीक हो जायेगे और आपकी स्किन का कलर साफ हो जायेगा |

3. दूध से चेहरे पर तेज़ लाये-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच कच्चा दूध
  2. दो चम्मच बेसन
  3. एक चम्मच शहद

पैक बनाने और लगाने का तरीका-

  1. कच्चे दूध, बेसन और शहद को मिलाकर पैक तैयार करलें, और फिर चेहरा साफ करके इस पैक को अपने फेस पर लगा लें |
  2. और 20 मिनिट तक लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें |
  3. इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाने से आपका चेहरा चमक जायेगा |
  4. यह पैक आपकी ड्राई स्किन को मॉइशराइज़ करेगा |

चेहरे पर तेज़ या चमक लाने के लिए ऊपर बताये गए तरीको को आजमाएं और अपने अनुभव हमें कमेंट करे |

यह भी पढ़े- How to Remove Sun Tan- धुप में काली पड़ी स्किन का कलर निखारने के 11 बेस्ट उपाय

यह भी पढ़े- एक रात में पिम्पल कैसे हटाए |

और यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें |

आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद |


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *