चेहरे की झुर्रियाँ हटाने के उपाय । Remedies to remove facial wrinkles -2021

SKIN
Share this Article with your friends -

झुर्रियाँ आज- कल हर किसी के चेहरे पर 30 की उम्र तक आने लगी है, क्या आपको भी यही प्रॉब्लम है तो आज हम आपके चेहरे की और माथे की झुर्रियाँ हटाने के लिए आपको खास टिप्स बतायेगे, जिन को फॉलो करके आप आसानी से झुर्रियों की समस्या से निजात पा सकते है।

wrinkles removal tips

चेहरे की झुर्रियाँ हटाने के उपाय- झुर्रियाँ होना एक आम प्रॉब्लम है। यह प्रॉब्लम आज कल 30 की उम्र होते ही स्टार्ट होने लगती है, झुर्रियाँ सब से पहले आपकी आँखों के निचे और माथे पर लकीरो के रूप में दिखाई देती है। झुर्रियों को कम करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। मार्किट के प्रोडक्ट्स के अलावा आप झुर्रियों की समस्या के समाधान के लिए घरेलू नुस्खे भी अपना सकते है। तो आइये जानते है की आप किन किन नुस्खों को अपना कर झुर्रियों की समस्या से निजात पा सकते है।

आइये जानते है झुर्रियाँ हटाने के घरेलू नुस्खों के बारे में-

1. दही और जैतून ऑइल से झुर्रियाँ मिटाये-

  1. 3-4 बड़े चम्मच दही लेकर एक बड़ा चम्मच जैतून आयल को धीरे-धीरे चलाते हुए मिक्स करलें।
  2. अब इस पैक को अपने फेस पर लगाए और 2-3 मिनिट इस पैक से फेस की मसाज करें।
  3. फिर थोड़ा और पैक लगाकर 20 मिनिट तक पैक को लगा रहने दे।
  4. फिर 20 मिनिट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  5. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से बहुत जल्दी झुर्रियाँ आपकी स्किन से गायब हो जाएगी।
  6. दही में पाया जाने वाला लेक्टिक एसिड आपकी स्किन में कसावट लाता है।
  7. और जैतून आयल में विटामिन A, D, E और K पाया जाता है, साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाकर स्किन पर बारीक़ रेखाएं हटाता है।

2. संतरे का छिलका झुर्रियाँ गायब कर देगा-

  1. संतरे के छिलको को धुप में सुखाकर पाउडर बना लें, और फिर पाउडर को एयर टाइट डिब्बे में रख ले, ताकि आप जल्दी से इसका इस्तेमाल कर सके।
  2. अब दो चम्मच संतरे के छिलको का पाउडर लेकर, इसमें एक चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच हल्दी मिलाये और अच्छे से मिक्स करलें।
  3. अब इस पैक को अपने फेस पर लगाए और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये।
  4. फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  5. इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए, थोड़े ही दिनों में आपको आपकी स्किन पर फर्क दिखना शुरू हो जायेगा।
  6. लेकिन आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपको पिम्पल की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है तो आप संतरे के छिलको का पैक ना लगाए।

3. चंन्दन पाउडर का पैक झुर्रियाँ ख़त्म कर देगा-

  1. चन्दन पाउडर स्किन के लिए वरदान है, चंदन पाउडर पैक का इस्तेमाल अगर आप हमेशा से करती है तो आपको किसी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम नहीं होती है।
  2. दो चम्मच चन्दन पाउडर में, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाबजल की मिलालें।
  3. और फिर पेस्ट बनाये, अब इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनिट लगाए।
  4. फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो ले।
  5. चंदन पाउडर आपके चेहरे की झुर्रियाँ बहुत जल्दी हटा सकता है।
  6. इस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में तीन बार करें, इससे आपकी स्किन टोन में सुधार हो जायेगा, आपके फेस के कील, मुँहासे ठीक हो जायेगे।
  7. और आपकी स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी, जिससे झुर्रियाँ आपकी स्किन पर जगह नहीं बना पायेगी।

4. निम का तेल झुर्रियाँ ख़त्म कर देगा-

  1. निम का तेल आपकी स्किन के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते है।
  2. नीम के ऑइल से अपने फेस पर नहाने से पहले मसाज करें।
  3. 40 मिनिट बाद नहा लें।
  4. यह ऑइल आपकी स्किन के कील-मुँहासे भी बहुत जल्दी हटाता है।

5. कॉफ़ी पैक लगाने से झुर्रियाँ ख़त्म होगी-

  1. कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा अत्यधिक पायी जाती है, कॉफ़ी का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक रहता है।
  2. कॉफ़ी आपकी स्किन की झुर्रियों और दाग-धब्बों को बहुत जल्दी से हटा सकती है।
  3. कॉफी का पैक बनाने के लिए दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाये और फिर अच्छे से मिक्स करलें।
  4. अब इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाए, और हल्के हाथो से चेहरे की मसाज करें।
  5. फिर 20 मिनिट पैक को लगा रहने दे और फिर साफ पानी से चेहरा धो ले।
  6. इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाने से आपकी स्किन की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

6. हल्दी पैक झुर्रियाँ मिटा देंगे-

  1. हल्दी आपके स्वास्थ्य के साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। यह आपकी स्किन की झुर्रियों के साथ, स्किन पिगमेंटेशन को भी कम करती है।
  2. हल्दी का पैक बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी, दो चम्मच बेसन और एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाये।
  3. फिर इस पैक को 15 मिनिट के लिए अपने फेस पर लगाए और सूखने दे।
  4. फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
  5. एलोवेरा, हल्दी और बेसन साथ में मिलकर आपकी स्किन से एजिंग निशानों को हटाटे है और स्किन को मॉइशराइज़ करते है।

यह सभी पैक बनाना और लगाना बहुत ही आसान है, और फेस पैक के लिए आवश्यक सारी चीजे भी आपको घर में, और आसपास आसानी से अवेलेबल हो जाएगी। इसलिए आप असमय ही आयी झुर्रियों को हटाने और स्किन को जवाँ और ग्लोइंग बनाने के लिए बताये गए फेस पैक से अपनी पसंद के फेस पैक का इस्तेमाल निरंतर करें, आप हमेशा जवाँ और खूबसूरत बनी रहेगी।
इसके साथ ही आप अच्छी डाइट भी ले, और खूब सारा पानी पिए।
स्किन को मॉइशराइज़ रखें। और जहाँ तक हो सके घरेलू नुस्खों का ही प्रयोग स्किन के लिए करें।

इसी तरह के आसान और लाभदायक घरेलु नुस्खों की जानकारी के लिए जुड़े रहे KamalKiTips.Com से।

यह भी पढ़े- पीठ का कालापन दूर करने के तरिके और घरेलू उपाय | Pith Ka Kalapan Kaise Dur Kare

चेहरे की पिगमेंटेशन (झाइयाँ) हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Facial Pigmentation (Freckles)


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

5 thoughts on “चेहरे की झुर्रियाँ हटाने के उपाय । Remedies to remove facial wrinkles -2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *