Homemade Ubtan | इस तरह से बनाये घरेलू जादुई उबटन चेहरे पर सोने जैसा निखार आएगा

SKIN
Share this Article with your friends -

Homemade Ubtan- बिना दाग-धब्बों वाली स्किन किसे पसंद नहीं होती है, पर हर किसी की स्किन ऐसी नहीं होती है ऐसा इसलिए होता है क्योकि स्किन पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और फिर स्किन धीरे-धीरे मुरझाने लगती है।

HOMEMADE UBTAN FOR GLOWING SKIN

लेकिन आज हम कुछ घरेलु उबटन के बारे में जानेगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन पर जादुई निखार ला सकते है। इन घरेलु उबटन का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशानों को रोक सकते है और लम्बे समय तक अपनी स्किन को सुंदर और ज़वा भी बनाये रख सकते है।

बालों को काला करने के लिए मेहँदी में क्या मिलाए | What To Mix In Henna To Darken Hai

आइये जानते है जादुई होममेड उबटनो के बारे में जो आपकी स्किन को सोने की तरह चमका देंगे-

1. हल्दी के उबटन-

एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 5 बून्द जैतून ऑइल को मिक्स करके उबटन तैयार करे। अब अपने चेहरे को साफ करने के बाद इस उबटन को अपने फेस पर लगाए और 20 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये।

कच्चा दूध लेकर, आधा चम्मच हल्दी और कुछ निम्बू के रस की बुँदे मिलाइये। फिर इस उबटन को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 5 मिनिट मसाज कीजिये। फिर 20 मिनिट लगाकर रखिये और फिर पानी से धो लीजिये।

खीरे का रस और निम्बू का रस बराबर मात्रा में लेकर इनमे आधा चम्मच हल्दी मिलाये, और फिर रात को सोने से पहले इस पैक को लगाइये और सूखने पर धो लीजिये फिर सो जाइये। इससे आपकी स्किन खिल उठेगी।

सर्दियों में मेकअप का सही तरीका जानिए। Winter Makeup Tips

2. बेसन के उबटन-

2 बड़ा चम्मच बेसन, दो चम्मच दूध, एक चम्मच चन्दन पाउडर, आधा चम्मच हल्दी को मिक्स कीजिये और अपने चेहरे, गर्दन और अपने हाथो पर भी इस उबटन को लगाइये और 20 मिनिट लगाकर रखने के बाद पानी की सहायता से स्क्रब करते हुए उबटन को निकाल दीजिये। यह उबटन आपकी स्किन पर फेस वाश और साबुन का काम और भी बेहतर तरिके से करता है। इसलिए आपको साबुन और फेस वाश का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस उबटन का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार कीजिये। आपको बहुत जल्दी फर्क देखने को मिलेगा।

2-3 बड़ा चम्मच बेसन, दो चम्मच चन्दन पाउडर, एक चम्मच ओटमील, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 बड़े चम्मच पिसा हुआ खीरा लेकर सब को मिक्स कीजिये। फिर इस तैयार उबटन को अपने फेस पर लगाइये और सर्कुलर मोशन में 5-10 मिनिट मसाज कीजिये। फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस उबटन का इस्तेमाल दो से तीन दिन में एक बार जरूर करें। आपके चेहरे पर गजब का निखार आजायेगा।

स्किन टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिये। Raw Milk For Tanning Removal

3. चन्दन पाउडर का उबटन-

दो चम्मच चन्दन पाउडर, दो चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच गुलाबजल जल को मिक्स कीजिये। यह आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाने वाला उबटन है। इसको आप नहाने से पहले 20 मिनिट अपने फेस पर लगाइये, और फिर 20 मिनिट बाद हल्के हाथो से रब करते हुए निकाल दीजिये।

4. लाल मसूर दाल का उबटन-

दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच लाल मसूर दाल का पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच निम्बू का रस को मिलाकर मिक्स कीजिये और पतला पेस्ट बनाइये। अब इस जादुई उबटन को अपने चेहरे पर लगाइये, और फिर हल्के-हल्के अपने फेस पर मसाज कीजिये फिर इस पैक को हल्का सूखने तक लगाकर रखिये। और फिर रब करते हुए निकाल दीजिये। यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है। और इस जादुई उबटन से आपकी स्किन चमक-दमक जाएगी। इस उबटन का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

4 thoughts on “Homemade Ubtan | इस तरह से बनाये घरेलू जादुई उबटन चेहरे पर सोने जैसा निखार आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *