Winter Makeup Tips- क्या आपकी भी स्किन सर्दियों में मेकअप के बाद ड्राई हो जाती है और आपकी स्किन उखड़ने लगती है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए, क्योकि इस आर्टिकल में हम सर्दियों में मेकअप कैसे किया जाये, ताकि स्किन ड्राई ना हो, इसी के बारे में जानेगे।

सर्दियों में नार्मल स्किन हो या ड्राई पर स्किन की नमी खो ही जाती है, इसलिए स्किन का खास ध्यान रखना होता है, और सर्दियों में मेकअप करते समय भी विशेष ध्यान रखना होता है, जिससे की स्किन मेकअप के बाद ड्राई नहीं दिखे।
बालों को काला करने के लिए मेहँदी में क्या मिलाए | What To Mix In Henna To Darken Hair
तो आइये जानते है की सर्दियों में किस तरह से मेकअप करना चाहिए जिससे आप की स्किन ग्लोइंग दिखे।
Table of Contents
चेहरे की क्लीनिंग करें-
मेकअप करने से पहले स्किन की क्लीनिंग बहुत जरूरी है। सर्दियों में चेहरे की क्लीनिंग करने के लिए साबुन के बजाय माइल्ड फेस वाश का इस्तेमाल कीजिये, या फिर क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करे। ताकि स्किन की डेड सेल्स निकल जाये और चेहरा साफ हो जाये।
सर्दियों में गुलाबी निखार पाने के लिए चुकंदर के फेस पैक। Beetroot Face Pack For Glowing Skin
मेकअप से पहले मॉइशराइज़र लगाए-
आप सर्दियों में मेकअप करने जा रही है तो सब से पहले मॉइशराइज़र का इस्तेमाल करें। कोई सा भी अच्छा वाला मॉइशराइज़र लें और फिर 5 मिनिट अपने फेस पर मसाज कीजिये, इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी इसलिए स्किन रूखी दिखाई नहीं देगी।
कंसीलर केसा इस्तेमाल करें-
सर्दियों के मौसम में लिकविड या क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करना ही बेस्ट रहता है, और कंसीलर को मॉइशराइज़र के बाद ही लगाइये। और यह भी ध्यान रखिये की आप जो फाउंडेशन इस्तेमाल करने वाली है उससे लाइट शेड का कंसीलर इस्तेमाल कीजिये। ताकि आपका फेस चमक जाये।
फाउंडेशन केसा इस्तेमाल करें-
कंसीलर के बाद फाउंडेशन लगाए, और फाउंडेशन हमेशा ऑइल बेस्ट या क्रीमी ही इस्तेमाल कीजिये। ऐसे फाउंडेशन से आपका फेस ग्लोइंग दिखेगा। और आपकी स्किन ड्राई नहीं दिखेगी। और साथ ही आप क्रीमी ब्लशर का इस्तेमाल करती है तो आप बहुत ही अच्छा शाइनी ग्लो अपने फेस पर ला सकती है।
लिप मेकअप-
सर्दियों में अक्सर होठ फटने की समस्या बनी हुई रहती है और होठ रूखे बने रहते है इसलिए हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल ही कीजिये। इससे आपके होठ फ़टे और रूखे नहीं दिखेंगे।
आई मेकअप-
सर्दियों के मौसम में आई मेकअप करना है तो आप क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल कीजिये ना की पाउडर आईशैडो का। और अगर काजल की जगह लिकविड आई लाइनर का इस्तेमाल करेगी तो यह बेस्ट रहेगा।
यह भी पढ़े- Homemade Ubtan | इस तरह से बनाये घरेलू जादुई उबटन चेहरे पर सोने जैसा निखार आएगा
टॉप 10 फेशियल किट फॉर ड्राई स्किन | Top 10 Facial Kit For Dry Skin
3 thoughts on “सर्दियों में मेकअप का सही तरीका जानिए। Winter Makeup Tips”