सर्दियों में मेकअप का सही तरीका जानिए। Winter Makeup Tips

SKIN
Share this Article with your friends -

Winter Makeup Tips- क्या आपकी भी स्किन सर्दियों में मेकअप के बाद ड्राई हो जाती है और आपकी स्किन उखड़ने लगती है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए, क्योकि इस आर्टिकल में हम सर्दियों में मेकअप कैसे किया जाये, ताकि स्किन ड्राई ना हो, इसी के बारे में जानेगे।

WINTER MAKEUP TIPS

सर्दियों में नार्मल स्किन हो या ड्राई पर स्किन की नमी खो ही जाती है, इसलिए स्किन का खास ध्यान रखना होता है, और सर्दियों में मेकअप करते समय भी विशेष ध्यान रखना होता है, जिससे की स्किन मेकअप के बाद ड्राई नहीं दिखे।

बालों को काला करने के लिए मेहँदी में क्या मिलाए | What To Mix In Henna To Darken Hair

तो आइये जानते है की सर्दियों में किस तरह से मेकअप करना चाहिए जिससे आप की स्किन ग्लोइंग दिखे।

चेहरे की क्लीनिंग करें-

मेकअप करने से पहले स्किन की क्लीनिंग बहुत जरूरी है। सर्दियों में चेहरे की क्लीनिंग करने के लिए साबुन के बजाय माइल्ड फेस वाश का इस्तेमाल कीजिये, या फिर क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करे। ताकि स्किन की डेड सेल्स निकल जाये और चेहरा साफ हो जाये।

सर्दियों में गुलाबी निखार पाने के लिए चुकंदर के फेस पैक। Beetroot Face Pack For Glowing Skin

मेकअप से पहले मॉइशराइज़र लगाए-

आप सर्दियों में मेकअप करने जा रही है तो सब से पहले मॉइशराइज़र का इस्तेमाल करें। कोई सा भी अच्छा वाला मॉइशराइज़र लें और फिर 5 मिनिट अपने फेस पर मसाज कीजिये, इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी इसलिए स्किन रूखी दिखाई नहीं देगी।

कंसीलर केसा इस्तेमाल करें-

सर्दियों के मौसम में लिकविड या क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करना ही बेस्ट रहता है, और कंसीलर को मॉइशराइज़र के बाद ही लगाइये। और यह भी ध्यान रखिये की आप जो फाउंडेशन इस्तेमाल करने वाली है उससे लाइट शेड का कंसीलर इस्तेमाल कीजिये। ताकि आपका फेस चमक जाये।

फाउंडेशन केसा इस्तेमाल करें-

कंसीलर के बाद फाउंडेशन लगाए, और फाउंडेशन हमेशा ऑइल बेस्ट या क्रीमी ही इस्तेमाल कीजिये। ऐसे फाउंडेशन से आपका फेस ग्लोइंग दिखेगा। और आपकी स्किन ड्राई नहीं दिखेगी। और साथ ही आप क्रीमी ब्लशर का इस्तेमाल करती है तो आप बहुत ही अच्छा शाइनी ग्लो अपने फेस पर ला सकती है।

लिप मेकअप-

सर्दियों में अक्सर होठ फटने की समस्या बनी हुई रहती है और होठ रूखे बने रहते है इसलिए हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल ही कीजिये। इससे आपके होठ फ़टे और रूखे नहीं दिखेंगे।

आई मेकअप-

सर्दियों के मौसम में आई मेकअप करना है तो आप क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल कीजिये ना की पाउडर आईशैडो का। और अगर काजल की जगह लिकविड आई लाइनर का इस्तेमाल करेगी तो यह बेस्ट रहेगा।

यह भी पढ़े- Homemade Ubtan | इस तरह से बनाये घरेलू जादुई उबटन चेहरे पर सोने जैसा निखार आएगा

टॉप 10 फेशियल किट फॉर ड्राई स्किन | Top 10 Facial Kit For Dry Skin


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

3 thoughts on “सर्दियों में मेकअप का सही तरीका जानिए। Winter Makeup Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *