गर्मी की वजह से जांघो का छीलना कैसे ठीक करें। How to cure peeling of thighs due to heat

SKIN
Share this Article with your friends -

Peeling of thighs due to heat – गर्मियों में आपको भी अक्सर यह परेशानी हुई ही होगी, की आप को गर्मियों में पैदल चलने या किसी काम करने की जरूरत पड़ी हो और आप की भी जांघों में छीलन हो गयी हो।

आज हम इस आर्टिकल में इसी प्रॉब्लम के सोल्युशन के बारे में जानेंगे।

thigh irritation

गर्मियों में या दूसरे मौसम में भी ज्यादा चलने से दोनों जाँघे एक-दूसरे से रगड़-रगड़ कर छिल जाती है और यह इसलिए होता है की दोनों जाँघे एक-दूसरे से टच होती रहती है, क्योकि इनमे फैट की मात्रा ज्यादा हो जाती है। और जाँघे एक-दूसरे से टच होने लग जाती है।

रगड़ लगने से स्किन पर लाल-लाल चकते और दाने निकल जाते है, और इनसे जलन बहुत ज्यादा होती है। और चलने-फिरने में बहुत तकलीफ भी होती है।

मॉनसून में मेकअप को लम्बे समय तक कैसे टिकाये। How To Make Makeup Last Longer In Monsoon

अगर ऐसे में आप न्यू ड्रेस या टाइट कपङे पहन लेते है आपको घाव भी हो सकता है। इसलिए आज हम जांघो की इस प्रॉब्लम का समाधान करने के लिए कुछ बेस्ट घरेलु उपायों के बारे में जानेगे, जिनसे केवल एक से दो दिन में आपकी छिली हुई जांघों को ठीक किया जा सकता है।

नारियल तेल लगाए –

नारियल तेल स्किन इर्रिटेशन को कम करने में आप की बहुत मदद करेगा, नारियल तेल के गुण जलन को जल्दी से ख़त्म करके स्किन को सॉफ्ट बना देंगे। नारियल तेल को आप अपने जांघों पर लगाइये और जब तेल हट जाये तो फिर से लगाइये। दिन में चार-पांच बार नारियल ऑइल लगाने से एक दिन में ही जलन ख़त्म हो जाएगी।

बेबी पाउडर का इस्तेमाल करे –

अगर आपको हमेशा चलते हुए जांघो में रगड़ की समस्या रहती है तो आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कीजिये, बेबी पाउडर को आप डायरेक्ट अपने जांघो पर लगाइये और फिर चलिए आपको स्मूथ फील होगा और आपके पैर एक-दूसरे से चिपकेंगे भी नहीं।

चेहरे से टैनिंग हो जाएगी गायब, सप्ताह में तीन दिन लगाए शहद के फेस पैक। Apply Honey Face Pack Thrice A Week For Skin Tanning Removal

वेसलीन लगाए –

वेसलीन लगाने से जाँघो के बिच की जलन को कम किया जा सकता है, अगर आपको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो तो वेसलीन को जलन वाली जगह पर लगाए आपको जलन से राहत मिल जाएगी।

अपनी जांघों को सूखा रखें और साफ सफाई रखे –

जांघो पर ज्यादा पसीना आने से मेल जम जाता है, इसलिए आप पाउडर का इस्तेमाल करके जांघो को सूखा रखिये और रोजाना सफाई कीजिए।

थाई बैंड पहने-

थाई बैंड इलास्टिक का बना छोटा बैंड होता है, जो आपकी जांघो को चिपकने और रगड़ लगने से बचाता है। आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती है।

ज्यादा मोटे कपड़े ना पहने –

अगर आपको गर्मी में बहुत समस्या है तो ज्यादा मोटे कपड़े पहनने से बचना चाहिए। और ऐसे कपड़े पहने जिससे बॉडी को हवा लगती रहे।

इन उपायों से आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है, और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे लाइक कीजिये और कमेंट कीजिये।

और भी स्किन को ग्लोइंग बनाने और स्किन की इस तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने की होमरेमेडी जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

1 thought on “गर्मी की वजह से जांघो का छीलना कैसे ठीक करें। How to cure peeling of thighs due to heat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *