Guaranteed glass skin in 7 days- हम बार-बार बात करते है ग्लास स्किन के बारे में, आखिर यह है क्या। चलिए जानते है जैसे कांच यानि ग्लास की सरफेस के ऊपर जैसे ही लाइट पड़ती है तो वह कैसे चमकने लगती है ठीक उसी प्रकार आपकी स्किन पर भी लाइट गिरती है तो वह चमकती है शाइन करती है बिना किसी मेकअप के। तो इसी प्रकर से बिना किसी मेकअप या हाईलाइटर के इस्तेमाल के बिना आपकी स्किन नेचुरल रूप से ग्लो करती है तो यही ग्लास स्किन कहलाती है।

आज हम यहाँ गर्मियों में ग्लास स्किन पाने के बेस्ट तरीको के बारे में बात करेंगे जिनका अगर आप लगातार 7 दिनों तक इस्तेमाल करते है तो आपकी स्किन का टेक्सचर बदल जायेगा।
मतलब हम बात करें तो जो आपकी वर्तमान स्किन है उसी स्किन का बेस्ट टेक्सचर इन फेस पैक के इस्तेमाल से आपको मिल जायेगा। और फिर जब आप हमेशा इन इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करने लग जायगे तो आपको अपनी स्किन में फर्क साफ दिखने लगेगा।
घर पर टमाटर से करें पारलर जैसा फेशियल सिर्फ 10 रूपये में। Tomato Facial
वैसे तो आप पारलर जाकर भी ग्लास स्किन पा सकती है लेकिन यह कितन कॉस्टली होगा और कितना इफ़ेक्ट और साइड इफ़ेक्ट करेगा यह भी आपको पता होना चाहिए।
इसलिए चलिए आज हम जानते है बेस्ट ऐसी होम रेमेडी के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन टेक्सचर को बदल कर स्किन को चमकदार और क्लियर बना सकती है।
Table of Contents
फर्स्ट स्टेप –
सब से पहले आपको अपनी स्किन से मेकअप को हटाना है, यह स्टेप आपको किसी भी फेस पैक के इस्तेमाल से पहले जरूर करना है। आप चाहे तो फेस वाश, नारियल आयल या मिसेलेर वाटर से चेहरे को क्लीन करके फिर बाद में किसी भी फेस मास्क को लगाए।
सेकेंड स्टेप – फेस मास्क
1. टमाटर का मास्क –
आवश्यक सामग्री –
- आधा पका टमाटर।
- आधा चम्मच चावल का आटा।
- आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
फेस पैक बनाने की विधि –
- इस फेस मास्क को बनाने के लिए कटे हुए टमाटर स्लाइस पर कॉफ़ी पाउडर और चावल का आटा डाल लीजिये।
- अब टमाटर की स्लाइस को लेकर अपने फेस पर धीरे-धीरे मसाज कीजिये।
- अच्छे से अपने पुरे फेस पर मसाज करने के बाद थोड़ी देर के लिए पैक को लगा रहने दीजिये।
- फिर पानी और कपड़े से अपने चेहरे को साफ कर लीजिये।
- इस मास्क का आप गर्मियों में रोजाना इस्तेमाल करेगी तो आपकी स्किन धीरे-धीरे क्लियर होकर ग्लास जैसी हो जाएगी।
- अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल करती है तो आपको गर्मियों में किसी दूसरी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं लगेगी।
- इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और स्किन का कालापन, जो धुप की वजह से स्किन पर आ गया है, हट जायेगा।
- और चेहरे पर ओपन पोर्स की प्रॉब्लम भी इस मास्क से ठीक हो जाएगी।
2. बेसन, शहद और दही पैक-
आवश्यक सामग्री –
- एक चम्मच बेसन।
- एक चम्मच गाढ़ी दही।
- आधा चम्मच कस्तूरी हल्दी।
- आधा चम्मच शहद।
फेस पैक बनाने की विधि –
- फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को आपस में मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाइए।
- अब इस पैक को अपने मुँह के आस-पास, नाक के आस-पास, माथे पर अच्छी तरह से लगाइये।
- और मसाज कीजिये। और स्किन पर पिगमेंटेशन है तो वह पर मसाज का टाइम ज्यादा रखिये। इससे डार्क एरिया बहुत जल्दी रिकवर हो जायेगा।
- और फिर पुरे चेहरे पर एक मोटी लेयर इस पैक की लगाइये।
- और थोड़ी देर सूखने दीजिये।
- आपको इस पैक को कम्प्लीटली मत सुखाइये, थोड़ा हल्का गिला रहे तब आप इस पैक को पानी में कपड़ा भिगो कर फेस को साफ कर लीजिये।
- फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- अब इस पैक के इस्तेमाल से आपको स्किन सॉफ्ट और सप्पल लगने लगेगी।
- यह पैक गर्मियों में स्किन को चमकदार बनाने के लिए बेस्ट है।
- इसका आप रोजाना इस्तेमाल कीजिये।
- इससे स्किन ग्लास जैसी बन जाएगी।
- इस पैक को निकालने के बाद स्किन पर अच्छा सा मॉइशराइज़र या सनस्क्रीन WITH मॉइशराइज़र जरूर लगाए।
इन पैक का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है, और आप इन होम रेमेडीज का इस्तेमाल करके अपनी स्किन टेक्सचर में सुधार ला सकती है।
लेकिन अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो तो आप इसे इस्तेमाल ना करे और बाकि चीजों से ही फेस पैक बनाये।
और इसी तरह की आसान और फायदेमंद होम रेमेडीज के बारे में जानने के लिए जुड़े रहे Kamalkitips.com पर।
2 thoughts on “7 दिनों में ग्यारंटी ग्लास स्किन पाए, 7 दिनों में स्किन को ग्लास जैसी कैसे चमकाए। Get guaranteed glass skin in 7 days – 2022”