प्रेगनेंसी के बाद पेट के काले-धब्बे कैसे हटाए। how to remove dark spots on stomach after pregnancy

SKIN
Share this Article with your friends -

Tips To Get Rid Of Dark Belly After Pregnancy- प्रेगनेंसी के लास्ट के महीनों में हार्मोनल चेंजेस और पेट की साइज़ बढ़ने से पेट की स्किन में खिचाव होता है, और इस खिचाव से बहुत सारे काले-काले दाग़-धब्बे हो जाते है, यानि कही तो स्किन का कलर सफेद और कही काला, ऐसा हो जाता है।

पेट के काले दाग़-धब्बे

और डिलीवरी होने के कुछ टाइम में ही अगर सही से देखभाल की जाये तो यह दाग-धब्बे बहुत जल्दी ख़त्म भी हो जाते है। और अगर सही उपाय ना किया जाये तो यह काले दाग़-धब्बे सारी पहनने पर साफ दिखाई देते है, जो बिलकुल अच्छे नहीं लगते है।

आज हम कुछ होम रेमिडी के बारे में जानेगे जिनका इस्तेमाल करके पेट के काले दाग़-धब्बों को जल्दी से ठीक करके स्किन की रंगत को एक जैसा किया जा सकता है।

काली कोहनी और घुटनों को कैसे साफ करें। How To Clean Black Elbows And Knees

आइये जानते हस पेट के दाग-धब्बे और कालापन दूर करने के तरीकों के बारे में-

1. चंदन लगाए-

अगर बहुत ज्यादा काले-धब्बे है तो इनको साफ करने के लिए चन्दन को दूध के साथ घिस लीजिये, और फिर इस तैयार लेप को लगाइये। ऐसा सप्ताह में तीन-चार बार कीजिये। आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा।

2. बादाम पाउडर-

बादाम का पाउडर बना लीजिये और दूध के साथ मिक्स करके अपने पेट पर लगाइये और सूखने दीजिये, फिर पानी से धो कर साफ कर लीजिये। बादाम विटामिन E से भरपूर होने के कारण स्किन के काले धब्बों को बहुत जल्दी ठीक करता है।

3. आलू का रस-

त्वचा की रंगत ठीक करने के लिए आलू का रस भी बहुत फायदेमंद है, आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते है जो स्किन के कालेपन को बहुत जल्दी हटा देते है। इसलिए डिलीवरी के बाद रोजाना आलू को पीसकर रस निकाल कर लगाए, और फिर सूखने के बाद पानी से धो लें। बहुत जल्दी स्किन का कलर साफ हो जायेगा।

4. एलोवेरा और नारियल तेल-

नारियल तेल के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर मिक्स कर लीजिये और फिर इसे अपने पेट पर लगाइये और 15 मिनिट रखिये फिर पानी से साफ कर लीजिये। इस उपाय से बहुत जल्दी पेट के काले दाग-धब्बे ख़त्म हो जायेगे।

5. संतरे के छिलको का पाउडर और दही-

संतरे में विटामिन C भरपूर होता है यह स्किन से कालापन हटाने और दाग-धब्बों को मिटाने के लिए बेस्ट रहता है इसलिए संतरे के छिलकों का पाउडर बना लीजिये और फिर संतरे के छिलकों के पाउडर में दही और निम्बू का रस मिलाकर लैप बनाइये और फिर अपने पेट पर लगा लीजिये। यह उपाय करने से स्किन के दाग-धब्बे और कालापन बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता है।

6. गेहूँ का आटा और हल्दी-

गेहूँ के आटे में हल्दी और दूध मिलाकर लैप बनाये और फिर इसको अपने पेट पर लगाकर थोड़ा सूखने दे फिर पानी से धोकर साफ करलें। इस उपाय से भी स्किन साफ और गोरी होती है।

गर्मियों में हाथों, पैरों और गर्दन पर हो रहे रेशेज को हटाने के उपाय और तरिके। Remedies And Methods To Remove The Rashes On Hands, Feet And Neck In Summer.


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “प्रेगनेंसी के बाद पेट के काले-धब्बे कैसे हटाए। how to remove dark spots on stomach after pregnancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *