Best Homemade Cleanser- गर्मियो में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप घर पर तैयार क्लीन्ज़र इस्तेमाल कर सकती है। यह स्किन क्लीन्ज़र स्किन को क्लियर और ग्लोइंग बनाने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट भी बनाते है।
अगर आप अपनी स्किन पर स्क्रब करने जा रही है तो पहले आप अपनी स्किन को होममेड क्लीन्ज़र से अच्छी तरह साफ करलें, ताकि स्किन क्लीन और हाइड्रेट हो जाये। अगर स्किन हाइड्रेट नहीं होती है तो स्क्रब करने से स्किन पर रेशेज हो जाते है।

और आप मार्किट के क्लीन्ज़र के अलावा होममेड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कर सकती है। ताकि आप के यह होममेड क्लीन्ज़र स्किन को बिना नुकसान पहुचाये ग्लोइंग स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बना दें।
कॉफ़ी फेशियल से एक रात में चेहरा हो जायेगा गोरा। Coffee Facial Will Make The Face Fair In One Night
आइये जानते है होममेड क्लीन्ज़र के बारे में-
Table of Contents
1. एलोवेरा जेल और दही –
स्किन की क्लीनिंग के लिए बेस्ट है, दही और एलोवेरा का मिश्रण। दो चम्मच दही में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर मिक्स कीजिये, फिर इससे अपने चहरे पर मसाज कीजिये और फिर गीले कपड़े से साफ कर लीजिये।
प्रेगनेंसी के बाद पेट के काले-धब्बे कैसे हटाए। How To Remove Dark Spots On Stomach After Pregnancy
2. कच्चा दूध और एलोवेरा जेल –
दो से तीन चम्मच कच्चा दूध में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कीजिये, फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज कीजिये। और फिर साफ कर लीजिये। इससे स्किन क्लियर होकर हाइड्रेट हो जाएगी।
धुप में पैरों पर हो गयी है टैनिंग तो अपनाये यह उपाय। Tanning On Feet . पैरों की टैंनिंग
3. नारियल तेल –
स्किन को क्लीन करने के लिए नारियल आयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, इसके लिए कुछ बुँदे नारियल तेल की लेकर अपने फेस पर लगाइये और मसाज कीजिये फिर गीले कपड़े से या पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लीजिये।
4. ओलिव ऑइल –
ओलिव ऑइल का इस्तेमाल भी स्किन क्लींजिंग और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए 6-7 ओलिव ऑइल की ड्रॉप्स लेकर अच्छे से अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर गीले कपड़े से ऑइल को साफ करके फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
5. मलाई और हल्दी –
मलाई और हल्दी के स्किन की मसाज करने से स्किन की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और स्किन मॉइशराइज़ हो जाती है। आप स्किन के लिए ताज़ा मलाई का इस्तेमाल करे और फिर हल्दी मिलाकर अपने फेस पर मसाज करें। फिर पानी से धोकर फेस को साफ कर लीजिये और अगर पीलापन नहीं जा रहा है तो स्क्रब कर लीजिये।
झुलसती गर्मी में चेहरे को ठंडा रखने के लिए कूल फेस पैक। Skin Cooling Face Mask
इन होममेड क्लीन्ज़र के इस्तेमाल से स्किन बिना ड्राई हुए क्लीन हो जाएगी और आप इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकती है। इसी प्रकार की ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे Kamalkitips.com से। धन्यवाद।
1 thought on “चेहरे के लिए बेस्ट होममेड क्लीन्ज़र ( Best Homemade Cleanser)”