Open Pores Home Remedies- चेहरे की स्किन पर गर्मियों रोम छिद्र ज्यादा दिखने लग जाते है। और स्किन का टेक्सचर बिगड़ जाता है, और स्किन पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगते है।

गर्मियों में चेहरे की ऑइल ग्लेंड्स बहुत ज्यादा खुल जाती है और ये ही रोम छिद्र होते है, इन रोम छिद्रो से चेहरे पर गड्डे दिखाई देने लगते है, और यह गड्डे गालों, माथे, नाक और ठुड्डी पर ज्यादा दिखाई देते है।
ओपन पोर्स को पूरी तरह से ख़त्म तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन इनको छोटा और बंद किया जा सकता है। जिससे आपकी स्किन एक जैसी दिखाई देगी।
आइये जानते है ओपन पोर्स को बंद करने के लिए कुछ तरीको के बारे में-
Table of Contents
मुल्तानी मिटटी-
मुल्तानी मिटटी स्किन के एक्स्ट्रा ऑइल को सोखती है, और स्किन को एक्सफोलिएट करती है। मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करने से स्किन के दाग़-धब्बों को भी आसानी से हटाया जा सकता है और यह स्किन पर हुए सन डैमेज को भी ठीक करके स्किन की रक्षा करती है। इसलिए आप मुल्तानी मिटटी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाइये, और फिर इसको अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट के स्किन को ठन्डे पानी से वाश कर लीजिये। इस उपाय को सप्ताह में दो बार कीजिये, कुछ ही बार के इस्तेमाल से स्किन के ओपन पोर्स कम हो जायेगे और स्किन के दाग-धब्बे भी ख़त्म हो जायेगे।
निम्बू और चीनी-
चीनी का इस्तेमाल करने से भी स्किन एक्सफोलिएट होकर ओपन पोर्स बंद होते है। चीनी स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेती है। और डेड सैल्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाती है। इसके लिए चीनी में निम्बू का रस और कुछ बुँदे ओलिव आयल मिलाकर मिक्स कीजिये। और फिर 2-3 मिनिट हल्के हाथों से मसाज कीजिये। और फिर चेहरे को पानी से धो लीजिये।
निम्बू और खीरे का पैक –
खीरे और निम्बू का मास्क स्किन के ओपन पोर्स को जल्दी से छोटा कर देता है। खीरा और निम्बू का प्रभाव शीतल होता है जो स्किन में कॉफी सुधार करता है। और स्किन से खुले हुए रोम छिद्रों को बंद कर देता है। इसके लिए आप 4-5 टुकड़े खीरे को ब्लैंड करके दो चम्मच निम्बू का रस मिलाइये और फिर इस मास्क को अपने फेस पर लगाइये। और 15 मिनिट लगा रहने दीजिये। अगर आपको इस मास्क के लगाने के बाद स्किन में जलन होने लगती हो तो आप तुरंत इस मास्क को धो लें।
टमाटर का रस और निम्बू –
टमाटर को पीस कर इस का रस निकाल लीजिये, फिर इसमें निम्बू का रस मिलाकर मिक्स कीजिये और फिर अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनिट के लिए रखिये। और फिर पानी से धो लीजिये। यह मास्क स्किन के अतिरिक्त ऑइल को हटाकर स्किन के ओपन पोर्स को छोटा करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण स्किन के मुँहासे और स्किन टैनिंग की समस्या दूर होती है। इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन साफ और सॉफ्ट बन जाती है।
हल्दी पैक –
हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण ओपन पोर्स में मौजूद बैक्टीरिया को ख़त्म करके स्किन को साफ करते है, हल्दी का पैक बनाने के लिए हल्दी में गुलबजल या कच्चा दूध मिलाकर पैक बनाइये और 10 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर इस पैक को लगाने के बाद साफ और ठन्डे पानी से फेस को धो लीजिये।
चेहरे को इन फेस पैक की सहायता से क्लीन रखा जा सकता है, लेकिन अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से प्रॉब्लम होती है तो आप उसका इस्तेमाल ना करें, और अगर आपको परेशानी ज्यादा होती है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और स्किन को ग्लोइंग बनाने, एजिंग प्रॉब्लम से बचने और चेहरे को लम्बे समय तक जवाँ और खूबसूरत बनाये रखने के लिए होम रेमेडीज जानिए हमारे ब्लॉग Kamalkitips.com पर।
और अगर आपके किसी प्रकार के सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1 thought on “गर्मियों में स्किन पर रोम छिद्र बढ़ गए है तो अपनाये यह उपाय। Big open pores in summer”